facebookmetapixel
SEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानी

MSME के लिए तैयार प्री-पैकेज्ड स्कीम को ज्यादा आकर्षक बनाने पर विचार कर रही सरकार

Last Updated- May 24, 2023 | 10:16 PM IST
MSMEs

कंपनी मामलों का मंत्रालय एमएसएमई के लिए तैयार की गई प्री-पैकेज्ड स्कीम को ज्यादा आकर्षक बनाने पर विचार कर रहा है, जिसे अब तक बहुत ठंडी प्रतिक्रिया मिली है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया को आसान बनाने और बैंकों के ज्यादा जागरूकता व एडवोकेसी सत्र चलाने के लिए ऋण शोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई)को ज्यादा शक्तियां दिया जाना शामिल है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हम प्री-पैकेज्ड स्कीम को एक नियामक ढांचे में डालने पर विचार कर रहे हैं। अभी इसमें बहुत आदेशात्मक तरीका अपनाया गया है। इसके हर कदम को परिभाषित किया गया है।’
2021 से अब तक सिर्फ 3 कंपनियों ने इस योजना का विकल्प चुना है।

सरकरा अब ज्यादा लचीला तरीका अपनाने और आईबीबीआई को बहुसंख्य मतों से जुड़ी जरूरतों के मुताबिक कदम उठाने की शक्ति देने के अलावा अन्य सहूलियतें देने पर विचार कर रही है, जिससे एमएसएमई को प्रीपैकेज्ड दिवाला योजना सहज हो सके।

सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि प्री-पैक प्रक्रिया की पहल के लिए मतदान को मौजूदा 66 प्रतिशत से घटाकर 51 प्रतिशत तक लाए जाने की जरूरत पर विचार हो रहा है। प्री-पैकेज्ड समाधान तेजी से काम करने वाली एक प्रक्रिया है, जिसमें राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट द्वारा प्रक्रिया में शामिल होने के पहले एक समाधान योजना चिह्नित की जाती है। यह एक व्यवस्था होती है, जहां दबाव वाली कंपनी के प्रमोटर अपने कर्जदाताओं के सामने एक समाधान योजना का प्रस्ताव करते हैं।

यह दिवाला प्रक्रिया के पहले किया जा सकता है। इस योजना का मकसद न सिर्फ समय से और तेज समाधान व्यवस्था देना है बल्कि बैंकों, प्रमोटरों और खरीदारों के बीच सहमति के लिए कानूनी रूप से वैध योजना पेश करना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि प्री पैक प्रक्रिया की पहल करने के लिए मौजूदा 66 प्रतिशत मतदान सीमा बहुत कड़ी शर्त है, जो एमएसएमई की राह में व्यवधान का काम करता है।

नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में मानद प्रोफेसर और आईबीबीआई के पूर्व चेयरमैन एमएस साहू ने कहा, ‘ एक सामान्य कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया किसी कंपनी के परिसमापन पर समाप्त हो जाती है यदि उसे समाधान योजना नहीं मिलती है। 66 प्रतिशत की सीमा घटाकर एक तार्किक स्तर पर लाया जाना प्री-पैक के लिए एक प्रभावी विकल्प होगा।’

साहू ने यह भी कहा कि प्रीपैकेज्ड स्कीम बड़ी कंपनियो के साथ प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्मों को भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिनके तहत 99 प्रतिशत से ज्यादा कारोबारी इकाइयां आती हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर एमएसएमई कंपनियों के लिए प्री-पैक अच्छा है तो यह सभी कंपनियों के लिए बेहतर है और यह सभी एमएसएमई के लिए बेहतर है। दबाव वाली एमएसएमई के लिए समाधान की जरूरत ज्यादा है क्योंकि वे उद्यमशीलता के लिए आधार तैयार करती हैं और इन्होंने कोविड के दौरान ज्यादा दबाव झेला है।’

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने प्री-पैकेज्ड स्कीम की संभावना का विस्तार बड़ी कंपनियों तक करने का भी प्रस्ताव किया है, वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एनसीएलटी के बाहर त्वरित व्यवस्था भी प्री-पैकेज्ड स्कीम की तरह है और यह बड़ी कंपनियों के लिए उपलब्ध है।

First Published - May 24, 2023 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट