facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

EV कंपनियों ने ग्राहकों से ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए अधिक रुपये लौटाए

आंकड़ों के अनुसार चूक करने वाली कंपनियों ने 312.42 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन इसमें से ग्राहकों तक सिर्फ 183.15 करोड़ रुपये ही पहुंच पाए थे।

Last Updated- October 13, 2023 | 11:20 PM IST
Electric two-wheeler sales jump as FAME-2 subsidy cut has little effect

ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस और हीरो मोटो कॉर्प की वीडा ने फेम 2 योजना (Fame-2 Scheme) के तहत एक्स फैक्टरी मूल्य का उल्लंघन किया है। इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के साथ आने वाले ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए ग्राहकों के लिए अलग से रुपये लिए थे।

भारी उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चूक करने वाली कंपनियों ने 312.42 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन इसमें से ग्राहकों तक सिर्फ 183.15 करोड़ रुपये ही पहुंच पाए थे।

कंपनियों ने बाकी राशि एस्क्रो खाते में डाल दी और इस खाते का संचालन आईएफसीआई करती है। ग्राहकों को एस्क्रो खाते में जमा राशि वापस करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इस राशि को वापस करने में मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के सामने मुख्य समस्या ग्राहकों के बारे में जानकारी हासिल करना है।

ओईएम के सूत्र ने कहा, ‘हमारे पास ग्राहकों की जानकारियों की कमी है। कई ग्राहकों के ईमेल और फोन नंबर नहीं हैं। ऐसे में उनसे संपर्क करना मुश्किल हो गया है। लिहाजा हमने अंतिम तिथि करीब आने पर सरकार को धन वापस करने का विकल्प चुना है।’

First Published - October 13, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट