facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

EV कंपनियों ने ग्राहकों से ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए अधिक रुपये लौटाए

आंकड़ों के अनुसार चूक करने वाली कंपनियों ने 312.42 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन इसमें से ग्राहकों तक सिर्फ 183.15 करोड़ रुपये ही पहुंच पाए थे।

Last Updated- October 13, 2023 | 11:20 PM IST
Electric two-wheeler sales jump as FAME-2 subsidy cut has little effect

ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस और हीरो मोटो कॉर्प की वीडा ने फेम 2 योजना (Fame-2 Scheme) के तहत एक्स फैक्टरी मूल्य का उल्लंघन किया है। इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के साथ आने वाले ऑफ बोर्ड चार्जर के लिए ग्राहकों के लिए अलग से रुपये लिए थे।

भारी उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चूक करने वाली कंपनियों ने 312.42 करोड़ रुपये का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन इसमें से ग्राहकों तक सिर्फ 183.15 करोड़ रुपये ही पहुंच पाए थे।

कंपनियों ने बाकी राशि एस्क्रो खाते में डाल दी और इस खाते का संचालन आईएफसीआई करती है। ग्राहकों को एस्क्रो खाते में जमा राशि वापस करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इस राशि को वापस करने में मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के सामने मुख्य समस्या ग्राहकों के बारे में जानकारी हासिल करना है।

ओईएम के सूत्र ने कहा, ‘हमारे पास ग्राहकों की जानकारियों की कमी है। कई ग्राहकों के ईमेल और फोन नंबर नहीं हैं। ऐसे में उनसे संपर्क करना मुश्किल हो गया है। लिहाजा हमने अंतिम तिथि करीब आने पर सरकार को धन वापस करने का विकल्प चुना है।’

First Published - October 13, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट