आज का अखबार

DCB Bank Q4 Results: डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ 9% बढ़ा, नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी

सालाना प्रदर्शन की बात करें तो शुद्ध लाभ 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 466 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- April 24, 2024 | 10:08 PM IST

DCB Bank Q4 Results: निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 156 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोतरी और प्रावधान में नरमी से लाभ को सहारा मिला।

क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 23 फीसदी बढ़ा जो दिसंबर तिमाही में 127 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शेयर बीएसई पर 10.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 136.45 रुपये पर बंद हुआ।

सालाना प्रदर्शन की बात करें तो शुद्ध लाभ 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 466 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 के आखिर में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.59 फीसदी रहा जबकि टियर-1 14.53 फीसदी।

बैंक ने बीएसई को बताया कि निदेशक मंडल ने बुधवार को 500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जो इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के जरिये जुटाए जाएंगे, लेकिन यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय चार फीसदी बढ़कर 508 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो पिछले साल की समान अवधि में 486 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज आय सात फीसदी बढ़ी।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन सिकुड़कर 3.62 फीसदी रह गयाजो पिछले साल की समान अवधि में 4.18 फीसदी रहा था। बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 25 में शुद्ध ब्याज मार्जिन करीब 3.65 फीसदी रहने का अनुमान है।

First Published : April 24, 2024 | 9:52 PM IST