टायर विनिर्माता सिएट (CEAT) की नजर अगले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के टायर बाजार में शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सिएट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अर्णव बनर्जी ने कहा ‘इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में दोपहिया वाहनों के मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ हमारी पहले से ही 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। यात्री वाहनों के मामले में अब हमारी 14 से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हमारा लक्ष्य इन हिस्सेदारियों में लगातार इजाफा जारी रखना है और हमारी नजर अगले दो वर्षों में बाजार में अग्रणी बनने पर है।’
बनर्जी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि फिलहाल पुराने टायरों के बाजार में ईवी टायरों की ज्यादा मांग नहीं है क्योंकि उद्योग तेल-गैस इंजन वाले वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बढ़ने वाले चरण में है।
सिएट ने नए ईवी उत्पादों – एनर्जीड्राइव (यात्री कार), एनर्जीराइड (दोपहिया) और विनएनर्जी एक्स3आर (ट्रक रेडियल) वगैरह की नई श्रेणी की शुरुआत की है।
बनर्जी ने कहा कि सिएट विशेष टायरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, चाहे वह फार्म टायरों का मामला हो या अन्य श्रेणी का। बेहतर उत्पाद मिश्रण से कंपनी को इस वित्त वर्ष के दौरान लगातार दूसरी तिमाही में राजस्व और मुनाफे में उछाल दर्ज करने में मदद मिली है।
परिचालन से सिएट का राजस्व पिछले साल की तुलना में 5.5 प्रतिशत तक बढ़कर 3,053.32 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर राजस्व में चार प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में एबिटा मार्जिन 15.1 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही की तुलना में 202 आधार अंक का विस्तार है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 207.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6.4 करोड़ रुपये था।