ब्रोकरेज यूबीएस का मानना है कि उभरते बाजार (ईएम) और एशियाई इक्विटी कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही के दौरान सपाट प्रतिफल दर्ज कर सकते हैं, क्योंकि टेक चक्र से तेजी पर अमेरिकी मंदी का साया हो सकता है।
यूबीएस द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यूबीएस के अर्थशास्त्रियों का मुख्य दृष्टिकोण यह है कि 2024 की दूसरी तिमाही में अमेरिका में मंदी रहेगी, भले ही हल्की हो, जिसकी वजह से डीएम यानी घरेलू बाजारों के इक्विटी प्रतिफल में कमी आएगी।”
उन्होंने कहा, ”जब हम डीएम इक्विटी के मुकाबले ईएम के ऐतिहसिक प्रतिफल को देखें तो संकेत मिलता है कि ईएम के घरेलू बाजारों में आने वाली कमजोरी से बचने की संभावना नहीं है। चूंकि फेडरल रिजर्व दरों में कटौती शुरू करेगा और आईटी में तेजी बनी हुई है जिससे हम 2024 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रतिफल की संभावना देखेंगे।’
ब्रोकरेज ने एमएससीआई ईएम के लिए 2024 के अंत तक लक्ष्य 1020 और एमएससीआई एशिया एक्स-जापान के लिए 650 निर्धारित किया है, जिससे मौजूदा स्तरों से महज एक अंक की तेजी का संकेत मिलता है। यूबीएस को अमेरिकी बाजारों के लिए थोड़ी कम तेजी की उम्मीद है।