facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

समेकन में तेजी ला रही Biocon Biologics

बीबीएल 1.4 अरब डॉलर का ऋण चुकाने के लिए निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी कर रही है। यह ऋण अधिग्रहण की वजह से उसके बहीखाते में बना हुआ है।

Last Updated- August 11, 2023 | 10:32 PM IST
Biocon Biologics

अमेरिकी कंपनी वियाट्रिस के बायोसिमिलर व्यवसाय के अधिग्रहण की मदद से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अपना राजस्व सालाना आधार पर दोगुना कर चुकी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) अब इस पूरे व्यवसाय के एकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

बीबीएल के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्रीहंस ताम्बे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले साल नवंबर में समझौते के साथ उन्होंने वियाट्रिस के साथ उनका दो वर्षीय ट्रांजीशन सर्विस एग्रीमेंट (टीएसए) किया।

ताम्बे ने कहा, ‘उभरते बाजारों में भी 70 देशों को एकीकृत करने और अब मजबूत नेतृत्व टीम के साथ हम सेवाओं के विस्तार में तेजी लाएंगे। उत्तर अमेरिका में व्यवसाय का एकीकरण इस तिमाही के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है।’

उन्होंने कहा कि शेष व्यवसाय को भी वित्त वर्ष 2024 समाप्त होने से पहले एकीकृत कर दिया जाएगा। इससे बीबीएल को अधिग्रहीत व्यवसाय पर परिचालन नियंत्रण हासिल होगा जो मौजूदा समय में काफी हद तक वियाट्रिस द्वारा संचालित है। अधिग्रहण के जरिये जुड़ने वाले कर्मचारी अभी भी वियाट्रिस पेरोल पर हैं। ताम्बे ने कहा, ‘हम वियाट्रिस को ट्रांजीशन शुल्क भी चुका रहे हैं, जो समाप्त हो जाएगा।’

निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी

बीबीएल 1.4 अरब डॉलर का ऋण चुकाने के लिए निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी कर रही है। यह ऋण अधिग्रहण की वजह से उसके बहीखाते में बना हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘हम उन निवेशकों के साथ काम कर रहे हैं जिनकी बीबीएल की सफलता में दिलचस्पी रही है। इस दिशा में प्रगति अभी उस दिशा में नहीं है जिसके बारे में फिलहाल कुछ टिप्पणी कर सकें।’

उन्होंने मई में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में संकेत दिया था कि कंपनी अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसाय का एकीकरण पूरा हो जाने के बाद आईपीओ लाने पर भी विचार करेगी। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बीबीएल का राजस्व सालाना आधार पर 106 प्रतिशत बढ़कर 2,015 करोड़ रुपये रहा और एबिटा 141 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 475 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

First Published - August 11, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट