facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

समेकन में तेजी ला रही Biocon Biologics

बीबीएल 1.4 अरब डॉलर का ऋण चुकाने के लिए निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी कर रही है। यह ऋण अधिग्रहण की वजह से उसके बहीखाते में बना हुआ है।

Last Updated- August 11, 2023 | 10:32 PM IST
Biocon Biologics

अमेरिकी कंपनी वियाट्रिस के बायोसिमिलर व्यवसाय के अधिग्रहण की मदद से वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अपना राजस्व सालाना आधार पर दोगुना कर चुकी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) अब इस पूरे व्यवसाय के एकीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

बीबीएल के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्रीहंस ताम्बे ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले साल नवंबर में समझौते के साथ उन्होंने वियाट्रिस के साथ उनका दो वर्षीय ट्रांजीशन सर्विस एग्रीमेंट (टीएसए) किया।

ताम्बे ने कहा, ‘उभरते बाजारों में भी 70 देशों को एकीकृत करने और अब मजबूत नेतृत्व टीम के साथ हम सेवाओं के विस्तार में तेजी लाएंगे। उत्तर अमेरिका में व्यवसाय का एकीकरण इस तिमाही के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है।’

उन्होंने कहा कि शेष व्यवसाय को भी वित्त वर्ष 2024 समाप्त होने से पहले एकीकृत कर दिया जाएगा। इससे बीबीएल को अधिग्रहीत व्यवसाय पर परिचालन नियंत्रण हासिल होगा जो मौजूदा समय में काफी हद तक वियाट्रिस द्वारा संचालित है। अधिग्रहण के जरिये जुड़ने वाले कर्मचारी अभी भी वियाट्रिस पेरोल पर हैं। ताम्बे ने कहा, ‘हम वियाट्रिस को ट्रांजीशन शुल्क भी चुका रहे हैं, जो समाप्त हो जाएगा।’

निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी

बीबीएल 1.4 अरब डॉलर का ऋण चुकाने के लिए निजी इक्विटी कंपनियों से कोष जुटाने की भी तैयारी कर रही है। यह ऋण अधिग्रहण की वजह से उसके बहीखाते में बना हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘हम उन निवेशकों के साथ काम कर रहे हैं जिनकी बीबीएल की सफलता में दिलचस्पी रही है। इस दिशा में प्रगति अभी उस दिशा में नहीं है जिसके बारे में फिलहाल कुछ टिप्पणी कर सकें।’

उन्होंने मई में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में संकेत दिया था कि कंपनी अधिग्रहीत बायोसिमिलर व्यवसाय का एकीकरण पूरा हो जाने के बाद आईपीओ लाने पर भी विचार करेगी। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में बीबीएल का राजस्व सालाना आधार पर 106 प्रतिशत बढ़कर 2,015 करोड़ रुपये रहा और एबिटा 141 प्रतिशत तक की तेजी के साथ 475 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

First Published - August 11, 2023 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट