facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में फिर आई गिरावट, 88.80 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर आयासोना पहुंचा 4,100 डॉलर के पार, व्यापारिक टकराव और फेड रेट कटौती की उम्मीदों ने बढ़ाई मांगशेयर बाजार में गिरावट बरकरार, फाइनैंशियल स्टॉक की चमक हुई फीकीTech Mahindra Q2FY26 Result: मुनाफा 4.4% घटकर ₹1,194 करोड़ रह गया, ₹15 के डिविडेंड का किया ऐलानSuzlon Energy: ₹70 तक जाएगा ये एनर्जी स्टॉक! दिवाली से पहले BUY का शानदार मौकाBihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  

Bajaj Finance ने 267.50 करोड़ रुपये में लिया पेनैंट टेक का 26 फीसदी हिस्सा

साल 2005 में गठित पेनंट टेक्नोलॉजिज कारोबार आधारित तकनीकी सेवाएं व सॉफ्टवेयर उत्पाद बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग को मुहैया कराती है।

Last Updated- October 17, 2023 | 10:49 PM IST
Bajaj Finance

बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) ने मंगलवार को कहा कि उसने फाइनैंशियल टेक्नोलॉजी फर्म पेनैंट टेक्नोल़जिज (Pennant Technologies) की 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 267.50 करोड़ रुपये में किया है।

सौदे के तहत बजाज फाइनैंस अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय 5,71,268 तरजीही शेयर (फेस वैल्यू 100 रुपये) और 4,22,738 इक्विटी शेयर प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों से खरीद रही है। बजाज फाइनैंस ने कहा कि इस निवेश से तकनीक से जुड़ा बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

साल 2005 में गठित पेनंट टेक्नोलॉजिज कारोबार आधारित तकनीकी सेवाएं व सॉफ्टवेयर उत्पाद बैंकिंग व वित्तीय सेवा उद्योग को मुहैया कराती है। 30 दिसंबर तक अधिग्रहण पूरा होने के बाद पेनंट, बजाज फाइनैंस की रिलेटेड पार्टी हो जाएगी।

बजाज फाइनैंस ने हाल में पात्र संस्थागत नियोजन और तरजीही शेयर जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के उधारी कारोबार में प्रवेश से उभरने वाली प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने तिमाही कारोबार की अनंतिम जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में नए कर्ज की वृद्धि की रफ्तार 26 फीसदी रही और यह पिछले साल की समान अवधि के 6.76 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 8.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी ने 30 सितंबर तक करीब 54,800 करोड़ रुपये की जमाएं हासिल की हैं और इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

First Published - October 17, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट