आज का अखबार

Sanghi Cement खरीदेगा अदाणी ग्रुप, करेगा 4500 करोड़ रुपये का निवेश

अंबुजा और एसीसी की कुल उत्पादन क्षमता अभी 7 करोड़ टन सालाना है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- August 02, 2023 | 10:07 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) की कंपनी अंबुजा सीमेंट 6 हजार करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सांघी सीमेंट (Sanghi Cement) खरीदेगी। एक बैंकिंग सूत्र ने बताया कि अदाणी समूह एक सांघी सीमेंट में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 4,500 करोड़ रुपये निवेश करेगा और साथ ही कंपनी का करीब 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज भी अपने खाते में लेगा। सौदे की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है।

अंबुजा और एसीसी की कुल उत्पादन क्षमता अभी सालाना 7 करोड़ टन

सांघी सीमेंट की उत्पादन क्षमता 61 लाख टन है और इस सौदे से अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक इकाई एसीसी को 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 14 करोड़ टन सालाना करने के लक्ष्य में मदद मिलेगी। अंबुजा और एसीसी की कुल उत्पादन क्षमता अभी 7 करोड़ टन सालाना है।

सांघी सीमेंट कर्ज भुगतान नहीं कर पाने के कारण परिसमापन की समस्या से जूझ रही थी। बीते 6 जुलाई को इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च ने सांघी इंडस्ट्रीज (एसआईएल) की दीर्घावधि रेटिंग को ‘आईएनडी बीबी’ से घटाकर नकारात्मक परिदृश्य के साथ डिफॉल्ट श्रेणी में कर दिया।

सीमेंट क्षेत्र में एकीकरण

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि सीमेंट क्षेत्र में एकीकरण देखा जा रहा है और अल्ट्राटेक, अंबुजा-एसीसी, डालमिया और जेएसडब्ल्यू जैसी शीर्ष कंपनियां अधिग्रहण करने की तलाश में हैं। डालमिया भारत ने जेपी सीमेंट की संपत्तियों को खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

पिछले साल, जेएसडब्ल्यू, अदाणी और अल्ट्राटेक अपने पूर्व प्रवर्तक होलसिम से अंबुजा सीमेंट खरीदने की दौड़ में थे, लेकिन अदाणी ने 10.5 अरब डॉलर की बोली लगाकर अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया था।

इस साल जनवरी में अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह ने अधिग्रहण कम कर दिया था।

First Published : August 2, 2023 | 10:07 PM IST