आज का अखबार

पुराने के निपटान के लिए Adani Group ने लिया 3.5 अरब डॉलर का नया कर्ज

Adani Group ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 20, 2023 | 11:15 PM IST

अदाणी समूह (Adani Group) ने शुक्रवार को कहा कि एंडेवर ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट के जरिये अदाणी सीमेंट ने 3.5 अरब डॉलर के नए कर्ज के लिए करार किया है, जो अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी के अधिग्रहण की खातिर लिए गए कर्ज के निपटान के लिए है।

नए कर्ज का कार्यक्रम 10 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ पूरा हुआ, जिसकी परिपक्वता अवधि तीन साल तक की है। समूह ने कहा कि इस कदम से अदाणी सीमेंट वर्टिकल के लिए लागत में 30 करोड़ डॉलर की बचत होगी।

सितंबर 2022 में गौतम अदाणी (Gautam Adani) प्रवर्तित समूह ने दो सीमेंट इकाइयों अंबुजा सीमेंट्स व एसीसी में प्रवर्तक हिस्सेदारी का अधिग्रहण 6.6 अरब डॉलर में किया था। इस खरीद से अदाणी सीमेंट देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता बन गई।

समूह ने कहा, शुक्रवार को उठाए गए कदम से सीमेंट वर्टिकल का शुद्ध कर्ज-एबिटा अब 2 गुने के भीतर है।

डीबीएस बैंक, फर्स्ट अबु धाबी बैंक, मिजोहो बैंक और एमयूएफजी बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर और अंडरराइटर के तौर पर काम किया। इसके अतिरिक्त, बार्कलेज बैंक पीएलसी, बीएनपी पारिबा, डॉयचे बैंक एजी, आईएनजी बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए लीड अरेंजर व बुकरनर के तौर पर काम किया।

फंड को लेकर समूह की अन्य गतिविधियों में फ्रांस की दिग्गज टोटाल एर्जीज की तरफ से अदाणी ग्रीन एनर्जी संग संयुक्त उद्यम में सितंबर में 30 करोड़ डॉलर निवेश और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की 2.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अगस्त में सॉवरिन फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की तरफ से 50 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल है।

First Published : October 20, 2023 | 10:18 PM IST