facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

त्योहारी सीजन के लिए अब तक 4 लाख गिग नौकरियां पैदा हुई

कर्मचारियों का इंतजाम करने वाली फर्मों के अनुमान के मुताबिक देश में अब तक लगभग 4,00,000 गिग नौकरियां सृजित हो चुकी हैं। साल के अंत तक यह संख्या 7,00,000 तक पहुंचने की उम्मीद ह

Last Updated- October 09, 2023 | 10:30 PM IST
Delivery workers need to organize themselves

इस साल मौजूदा त्योहारी सीजन के बीच ई-कॉमर्स की बिक्री पूरे जोरों पर होने से उम्मीद की जा रही है कि देश भर में रोजगार सृजन पिछले साल से कहीं अधिक रहेगा।

कर्मचारियों का इंतजाम करने वाली फर्मों के अनुमान के मुताबिक देश में अब तक लगभग 4,00,000 गिग नौकरियां सृजित हो चुकी हैं। साल के अंत तक यह संख्या 7,00,000 तक पहुंचने की उम्मीद है।

गिग नौकरियों की संख्या पिछले साल पूरी त्योहारी अवधि के दौरान सृजित नौकरियों की कुल संख्या को पार कर चुकी है। वर्ष 2022 में सितंबर से दिसंबर के बीच ऐसी 4,00,000 नौकरियां सृजित की गई थीं।

कर्मचारियों का इंतजाम करने वाले प्लेटफॉर्म टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख (उपभोक्ता और स्वास्थ्य देखभाल) बालासुब्रमण्यन का कहना है कि इस साल त्योहारी सीजन के दौरान कर्मचारियों की बढ़ती मांग पिछले साल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। मांग में इस इजाफे को मुख्य रूप से ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों द्वारा आयोजित प्रमुख बिक्री कार्यक्रमों से बढ़ावा मिल रह है।

मसलन ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एमेजॉन इंडिया ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने देश के त्यौहारी सीजन के लिए अपने परिचालन नेटवर्क में 1,00,000 से अधिक सीजनल नौकरी के अवसर सृजित किए हैं। इन अवसरों में देश भर में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं।

इसी तरह वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी पहले कहा था कि वह इस अवधि के दौरान भंडारगृह और छंटाई केंद्रों और डिलिवरी केंद्रों सहित अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 1,00,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

एमेजॉन (एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल) और फ्लिपकार्ट (द बिग बिलियन डेज) दोनों के ही प्रमुख बिक्री कार्यक्रम 8 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। मीशो और स्नैपडील जैसी अन्य ई-कॉमर्स फर्मों पर भी बिक्री चल रही है।

बालासुब्रमण्यन ने कहा कि अकेले विश्व कप से ही 1,00,000 अतिरिक्त नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, जिनमें से अधिकांश में डिलिवरी क्षेत्र, परिवहन, आतिथ्य और इवेंट प्रबंधन में काम करने वाले गिग कर्मचारी शामिल रहेंगे।

त्योहारी सीजन से पहले पिछले कुछ महीने में नौकरियों में लगातार इजाफा देखा गया है। टैलेंट प्लेटफॉर्म फाउंडिट के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने की तुलना में सितंबर में घरेलू उपकरण उद्योग में नौकरियों में 11 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि खुदरा क्षेत्र में नौ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई।

वर्ष के शेष भाग में नई नौकरियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि कर्मचारियों का इंतजाम करने वाली फर्मों के आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश गिग या अस्थायी वाली नौकरियां होंगी।

First Published - October 9, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट