facebookmetapixel
H-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds में क्या करें निवेशक? पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटDefence Stock: ₹62,370 करोड़ के ऑर्डर के दम पर HAL में हलचल तेज, फाइनल हुई 97 तेजस फाइटर जेट की डीलभारतीय सड़कों पर फिर दौड़ेगी Skoda Octavia RS, प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू; चेक करें संभावित कीमतUPI New Rules: PhonePe, GPay या Paytm यूज करने वाले दें ध्यान! 3 नवंबर से बदल जाएंगे ये UPI नियमबीमा कंपनी ICICI Lombard देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स – जानें डिटेल्सरिलायंस कंज्यूमर ने सरकार के साथ किया ₹40,000 करोड़ का समझौता, देशभर में लगेंगी फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीHousing Sale 2025 Q3: त्योहारों से पहले सुधरी मकानों की बिक्री, तीसरी तिमाही से दूसरी से ज्यादा बिके मकानJK Cement के शेयर पर खतरा! 27 हफ्तों की तेजी टूटी – अब निवेशक क्या करें, चेक कर लें चार्टशिपबिल्डिंग सेक्टर को ₹25 हजार करोड़ का मेगा बूस्ट, ब्रोकरेज ने बताया किन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

YouTube Report 2024: क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

यूट्यूब में वायरल हुआ मोये-मोये संगीत मूल रूप से एक सर्बियाई गाने का है

Last Updated- December 05, 2024 | 10:50 PM IST
Youtube report 2024: The magic of cricket, moye-moye and Lok Sabha elections क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

YouTube Report 2024: कंटेंट क्रिएटरों और उपभोक्ताओं ने साल 2024 में क्रिकेट विश्व कप, ओलिंपिक खेल, डांस ट्रेंड्स और वीडियो पॉडकास्ट देखने के रोमांच को भलीभांति अनुभव किया। इससे यूट्यूब पर डिजिटल संस्कृति को बढ़ावा मिला। इस वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारत एवं अन्य 12 देशों में ऐसे प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों का खुलासा किया जहां क्रिएटरों और उपभोक्ताओं के संबंध को मजबूत करने के नए तरीके दर्शाए गए।

इस साल भारत में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सबसे चर्चित रहा। हालांकि, हर भारतीय इसका कारण स्पष्ट रूप से जानता है कि ऐसा क्यों था। भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया 17 साल बाद विश्व कप जीता। इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया था।

यूट्यूब कल्चर ऐंड ट्रेंड्स टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘आईसीसी टी20 विश्व कप से जुड़े वीडियो को अकेले भारत में 7 अरब बार देखा गया है। यह दर्शाता है कि यूट्यूब पर भी क्रिकेट का बुखार चढ़ा रहा।’

यूट्यूब ने बताया कि जानकारों के विश्लेषण, अद्भुत कमेंट्री और लाजवाब रिक्रिएशंस के जरिये क्रिएटरों ने क्रीज पर कदम रखा। दूसरी ओर प्रशंसक सिर्फ बातचीत में ही नहीं शामिल हुए बल्कि हर खेल का विश्लेषण किया, हर जीत का जश्न मनाया और उस रोमांचक भाला फेंक को अपने लिए यूट्यूब गोल्ड में तब्दील कर लिया।

इसके अलावा साल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग की भी सबसे ज्यादा चर्चा हुई और उसके बाद मोये-मोये भी सबकी जुबां पर रहा। वायरल हुआ यह संगीत मूल रूप से एक सर्बियाई गाने का है, जो पहले टिकटॉक पर छाया था और इस बार भारत के अधिसंख्य मीम्स में सुनने को मिला।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि मोये-मोये शीर्षक वाले वीडियो भारत में 4.5 अरब से ज्यादा बार देखे गए। आमलोगों की राजनीति में कितनी दिलचस्पी है इसका अंदाजा लोक सभा चुनावों से लगाया जा सकता है, जिसने ट्रेंडिंग सूची में अपनी जगह बना ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं। इसने हस्तियों से जुड़ी गॉसिप और ड्रामा के प्रति लोगों की दिलचस्पी उजागर की।

भारत में अंबानी और वेडिंग शीर्षक वाले वीडियो को 6.5 अरब से ज्यादा बार देखा गया, क्योंकि प्रशंसक यह उनकी शादी से जुड़ी हर बारीक जानकारी जानने को इच्छुक थे। दर्शक यह जानना चाह रहे थे कि कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय सितारे पहुंचे, किसने क्या पहना और कौन-कौन से सितारे अंबानी की शादी में मेहमान बनकर पहुंचे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर बिस्ट के नाम से यूट्यूब पर प्रख्यात अमेरिकी और पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनॉल्डो शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिएटर्स में से रहे। अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, इंडोनेशिया और कनाडा में मिस्टर बीस्ट शीर्ष क्रिएटर रहे, वहीं रोनाल्डो कई देशों में क्रिएटरों की शीर्ष 10 वाली सूची में शामिल थे। जर्मनी में दर्शकों ने उन्हें शीर्ष क्रिएटर बना दिया।

First Published - December 5, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट