टेक-ऑटो

WhatsApp New Update: अब डेस्कटॉप यूजर्स भी कर सकेंगे ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉल

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 23, 2023 | 3:53 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। यह नया फीचर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आया है।

WhatsApp के इस नए अपडेट में यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन में बेहतर ग्रुप कॉल करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ाने के लिए भी कंपनी ने नए सिक्योरिटी फीचर्स को रिलीज किया है।

मेटा के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, विंडोज के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन डेस्कटॉप यूजर्स को अधिकतम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल शुरू करने की अनुमति देता है।

कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में यह लिमीट और बढ़ सकती है, जिससे यूजर्स ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ सकें।

कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में MAC उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा ही संशोधित संस्करण जारी किया जाएगा।

मेटा ने कहा कि नए व्हाट्सऐप डेस्कटॉप एप में मोबाइल वर्जन के जैसा ही इंटरफेस दिया गया है। कंपनी ने कहा कि यह नया अपडेट नई मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को भी पेश करता है, जो फास्ट डिवाइस लिंकिंग और सिंकिंग करता है।

इसके अलावा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का कहना है कि डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट सहित कई डिवाइस पर मैसेजिंग, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ ही होंगी। यानी कोई भी तीसरा व्यक्ति यूजर के डेटा को एक्सेस नहीं कर सकेगा।

बता दें कि इस नए अपडेट से ग्रुप एडमिन की पावर और बढ़ जाएगी। कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा इस अपडेट में ग्रुप का एडमिन ग्रुप को और बड़ा बना सकता है और साथ ही किसी भी मैसेज को डिलीट करने की पावर भी देगा। इसके अलावा, ग्रुप एडमिन यह भी तय कर सकेगा कि ग्रुप में किसको शामिल करना है और किसको नहीं।

First Published : March 23, 2023 | 3:53 PM IST