टेक-ऑटो

बकरा कितना भारी.. एआई देगी जानकारी

CIRG तस्वीर प्रोसेस करने वाला एक नया एआई ऐप्लिकेशन तैयार कर रहा है, जो बकरे-बकरियों का सटीक वजन तोलने में मदद करेगा।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- June 05, 2025 | 11:15 PM IST

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस अब बकरे का वजन भी तोलेगी! जी हां, बकरा खरीदने और बेचने वालों को उसके वजन या कीमत के बारे में अक्सर शुबहा होता था। मगर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का केंद्रीय बकरी शोध संस्थान (सीआईआरजी) तस्वीर प्रोसेस करने वाला एक नया एआई ऐप्लिकेशन तैयार कर रहा है, जो बकरे-बकरियों का सटीक वजन तोलने में मदद करेगा।

देश में बकरों का बाजार बेहद बंटा हुआ और असंगठित है, जो छोटे और सीमांत किसानों के लिए काम का नहीं है। कारोबारी अक्सर उन पर दबाव बनाकर बकरों को उनकी संख्या के हिसाब से खरीद ले जाते हैं। वे यह नहीं देखते कि उनकी गुणवत्ता, नस्ल, वजन कैसा है। देश में इस समय करीब 18 फीसदी बकरे-बकरी ब्लैक बंगाल नस्ल के हैं, जो उनकी सबसे आम नस्ल है और ज्यादातर पश्चिम बंगाल, बिहार तथा झारखंड में पाई जाती है।

सीआईआरजी की ऐप्लिकेशन बकरों की तस्वीर तीन अलग-अलग कोणों से लेगी और उनकी मदद से वजन का अनुमान लगाएगी। आईसीएआर-सीआईआरजी के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चटली ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि 2019 की पशुगणना के मुताबिक देश में करीब 15-16 करोड़ बकरे-बकरियां हैं जिनमें से 80 फीसदी से अधिक यानी करीब 12 करोड़ पूरी तरह खाने के लिए तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐप्लिकेशन 3-4 महीनों में जनता के इस्तेमाल के लिए पेश कर दिया जाएगा।

First Published : June 5, 2025 | 10:27 PM IST