देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही ब्राजील में फर्राटा भरने की तैयारियों कर रही है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में ब्राजील में ऑपरेशन शुरू करने की योजना बनाई है। मई में, कंपनी ने कहा था कि वह ब्राजील में एक यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है जो दोपहिया वाहनों, उनके विभिन्न पार्ट्स और सहायक उपकरण (accessories) के निर्माण और वितरण में शामिल होगी।
19 अगस्त को, BSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 1.19 प्रतिशत बढ़कर 5186.60 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 1.87 प्रतिशत बढ़कर 5,224 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। हालांकि कारोबार के अंत में शेयरों में मामूली गिरावट आई और यह 1.21 फीसदी की बढ़त लेकर 5,190 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।
मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को सूचित किया कि वह वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में ब्राजील में ऑपरेशन शुरू करेगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो ने मूल रूप से 2014 में ब्राजील के बाजार में प्रवेश करने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना तब स्थगित कर दी गई जब ब्राजील सरकार ने पेट्रोल और इथेनॉल के मिश्रण वाले ईंधन पर जोर दिया।
Also read: Ola Electric का शेयर 10% उछला, लगा अपर सर्किट; निवेशकों को मिला 92% का दमदार रिटर्न
कंपनी का Q1FY25 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 36 प्रतिशत बढ़कर 1,122.63 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 824.72 करोड़ रुपये था। यह वृद्धि मजबूत बिक्री, ग्रामीण बाजार में सुधार और 125cc सेगमेंट में Xtreme 125R जैसे नए लॉन्च से प्रेरित थी।
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 16 प्रतिशत बढ़कर 10,144 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 8,767 करोड़ रुपये था।