Tesla ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल (Tesla Model Y) इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट के तीसरे वेरिएंट को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में उतार दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट की कीमतों को भी कम कर दिया है। आपको बता दें कि Tesla Model Y ने अपने हैरतअंगेज खूबियों के दम पर EV बाजार में तबाही मचा रखी है।
चीन में बनने वाली Tesla Model Y Long Range की कीमत, ऑन-रोड लागत से पहले 81,900 डॉलर है, जो कि एंट्री-लेवल RWD की तुलना में 13,000 डॉलर अधिक महंगी है और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस से 13,000 डॉलर सस्ती है। आइए विस्तार से टेस्ला की धूम मचाने वाली इस EV की खूबियों और कीमत के बारे में जानते है…
टेस्ला के अनुमान के मुताबिक अगर आप अभी Tesla Model Y Long Range ऑर्डर करते हैं तो यह इस साल मई और जून के बीच डिलिवर हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अगर आप अभी Y RWD या परफॉर्मेंस मॉडल का ऑर्डर करते हैं तो यह इस वर्ष अप्रैल और जून के बीच डिलिवर हो सकता है।
Tesla Model Y Long Range में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप है। हालांकि कंपनी ने इसके सभी फीचर्स और बैटरी क्षमता से संबंधित जानकारी से अभी पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी का दावा है कि यह 0-100km/h स्प्रिंट 5.0 सेकंड में कर सकता है।
Tesla Model Y 3.7 सेकंड में 0-100 km/h स्प्रिंट कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है, जबकि एंट्री-लेवल RWD 6.9 सेकंड में स्प्रिंट करता है और इसकी टॉप स्पीड 217 km/h है।
टेस्ला का दावा है कि WLTP टेस्टिंग के मुताबिक Tesla Model Y Long Range की रेंज 533 किमी है। टेस्ला की लाइन-अप के भीतर, केवल Model Y Long Range ने 602 किमी और Model 3 Performance ने 547 किमी से अधिक रेंज होने का दावा किया है।
Tesla Model Y Long Range अपने 19 इंच के जेमिनी व्हील्स के साथ एंट्री-लेवल RWD वेरिएंट के जैसी ही दिखती है, हालांकि ऐसा लगता है कि इसके पीछे डुअल-मोटर बैज है। हालांकि 20 इंच के इंडक्शन व्हील्स के लिए अतिरिक्त 2,400 डॉलर का भुगतान करना होगा।
यह पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट एक्सटीरियर पेंट के साथ स्टैडर्ड रूप में उपलब्ध है, सॉलिड ब्लैक, मिडनाइट सिल्वर मेटैलिक और डीप ब्लू के लिए अतिरिक्त 1,500 डॉलर देना होगा। रेड मल्टी-कोट के लिए आपको अतिरिक्त 2,400 डॉलर का खर्चा करना पडे़गा।
Tesla Model Y Long Range सभी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई वेरिएंट की तरह, पांच सीटों के साथ उपलब्ध है। यह स्टैडर्ड रूप में टोटल ब्लैक इंटीरियर के साथ आता है, जबकि ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर के लिए अतिरिक्त 1,500 डॉलक का भुगतान करना पड़ता है।
2023 Tesla Model Y RWD: 68,990 डॉलर
2023 Tesla Model Y Long Range: 81,990 डॉलर
2023 Tesla Model Performance: 94,990 डॉलर