facebookmetapixel
पूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछे

Tesla का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी! अगस्त से भारत में कार डिलीवरी हो सकती है शुरू

Tesla भारत में एंट्री कर रही है। कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है और अगस्त से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी शुरू करेगी।

Last Updated- July 11, 2025 | 6:40 PM IST
Tesla
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला आखिरकार भारत में अपने कदम रखने जा रही है। कंपनी मंगलवार को मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने वाली है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने यानी अगस्त के अंत से टेस्ला अपनी गाड़ियों की डिलीवरी भी शुरू कर देगी। यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब कंपनी को ग्लोबल मार्केट में बिक्री में कमी का सामना करना पड़ रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है और यह टेस्ला के लिए नया मौका लेकर आ सकता है।

मुंबई में खुलने वाला यह शोरूम टेस्ला का भारत में पहला बड़ा कदम होगा। यहां ग्राहकों को टेस्ला की गाड़ियों की कीमत, उपलब्ध मॉडल और ट्रिम ऑप्शन्स की पूरी जानकारी मिलेगी। एक सूत्र ने बताया कि अगले हफ्ते से ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऑर्डर और कस्टमाइज कर सकेंगे। कंपनी ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Also Read: भारत में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा: टेस्ला समेत वैश्विक कंपनियों के लिए आयात शुल्क में बड़ी राहत की तैयारी

दिल्ली में भी जल्द खुलेगा शोरूम

मुंबई के बाद टेस्ला की नजर देश की राजधानी दिल्ली पर है। सूत्रों के अनुसार, जुलाई के अंत तक दिल्ली में भी टेस्ला का दूसरा शोरूम खुलने वाला है। कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत के लिए मॉडल वाई रियर-व्हील ड्राइव एसयूवी को चुना है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये गाड़ियां चीन में टेस्ला के कारखाने से भारत लाई गई हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, पिछले महीने इन गाड़ियों की पहली खेप भारत पहुंच चुकी थी।

भारत में टेस्ला की गाड़ियों की कीमत अमेरिका की तुलना में काफी ज्यादा होगी। इसका कारण है भारत में आयातित गाड़ियों पर लगने वाला 70 फीसदी का भारी-भरकम इम्पोर्ट ड्यूटी। ब्लूमबर्ग द्वारा देखे गए दस्तावेजों के अनुसार, मॉडल वाई की कीमत भारत में करीब 27.7 लाख रुपये प्रति गाड़ी घोषित की गई है। इसके ऊपर इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद यह कीमत अमेरिका में इसकी कीमत (लगभग 38 लाख रुपये) से काफी ज्यादा हो सकती है।

मुंबई शोरूम का पहला हफ्ता VIP और बिजनेस पार्टनर्स के लिए होगा, जबकि आम लोग अगले हफ्ते से शोरूम में जा सकेंगे। टेस्ला की इस एंट्री से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में नई हलचल की उम्मीद है।

First Published - July 11, 2025 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट