दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung की भारतीय यूनिट ने स्टूडेंट्स के लिए एक खास “बैक टू कैंपस” कैंपेन की घोषणा की है। इस कैंपेन में कंपनी शानदार छूट, 24 महीने की बिना ब्याज वाली किस्त (EMI) और बैंक कैशबैक दे रही है। इतना ही नहीं, Samsung Student Plus प्रोग्राम के ज़रिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 10% की छूट भी मिल रही है।
Samsung लाया “बैक टू कैंपस” कैंपेन ऑफर
Samsung अपने “बैक टू कैंपस” कैंपेन में चुनिंदा गैलेक्सी बुक, गैलेक्सी टैब और गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक दे रहा है। साथ ही, Samsung Student Plus कार्यक्रम के जरिए अतिरिक्त 10% की छूट भी मिल रही है। स्टूडेंट्स यह लाभ Samsung के ऑनलाइन स्टोर, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।
Samsung गैलेक्सी बुक
Samsung के इस कैंपेन में गैलेक्सी बुक 4 सीरीज़, गैलेक्सी बुक 3 सीरीज़ और गैलेक्सी बुक 2 सीरीज़ के लैपटॉप शामिल हैं। उदाहरण के लिए, फरवरी में 163,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया Samsung Galaxy Book 4 Pro 360 इस कैंपेन के दौरान बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस सहित 153,990 रुपये से शुरू हो रहा है।
Samsung गैलेक्सी टैब
यह कैंपेन गैलेक्सी टैब S9 सीरीज़ और गैलेक्सी टैब A9 सीरीज़ पर भी लागू है। उदाहरण के लिए, लॉन्च के समय 128GB स्टोरेज और वाई-फाई के साथ पेश किया गया गैलेक्सी टैब S9 अब इस अवधि के दौरान 60,999 रुपये में उपलब्ध है, जो कि इसकी लॉन्च कीमत 72,999 रुपये से 12,000 रुपये कम है।
Samsung गैलेक्सी स्मार्टफोन
Samsung के इस बैक टू कैंपस कैंपेन की छूट स्मार्टफोन पर भी लागू है। चुनिंदा गैलेक्सी S सीरीज़ और गैलेक्सी A सीरीज़ के स्मार्टफोन इस कैंपेन में शामिल हैं। उदाहरण के लिए, जनवरी में 79,999 रुपये से शुरू होकर लॉन्च किया गया Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन अब 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक और 8,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 61,999 रुपये से शुरू हो रहा है।