टेक-ऑटो

Samsung ने Chat GPT जैसे AI टूल पर लगाई रोक, कोड लीक के बाद अपने स्टाफ के लिए जारी किया ये आदेश

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 02, 2023 | 5:49 PM IST

अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही Chat GPT सुर्खियों में बना हुआ है। Chat GPT जैसे AI टूल सुरक्षित हैं या नहीं, अभी इस विषय पर चर्चा का बाजार गर्म है। इस बीच दक्षिण कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Samsung ने अपने स्टाफ के लिए Chat GPT जैसे AI टूल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। Samsung ने यह बैन स्टाफ द्वारा प्लेटफॉर्म पर कंपनी का संवेदनशील कोड लीक का पता लगने के बाद लगाया गया है। बता दें कि इससे पहले इटली में एक महीने के लिए Chat GPT पर बैन लगाया गया था।

Samsung ने क्यों लगाया बैन

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung ने सोमवार को अपने सबसे बड़े डिवीजनों में से एक में अपने स्टाफ को नोटिफाई किया। इस नोटिस के अनुसार, कंपनी इस बात से चिंतित है कि Google Bard और Bing सहित ऐसे AI प्लेटफॉर्म पर ट्रासमिंट किया गया डेटा बाहरी सर्वर पर स्टोर होता हैं, जिससे इस डेटा को रिट्राइव करना या डिलीट करना मुश्किल हो जाता है। अन्य यूजर्स के लिए यह उपलब्ध भी कराया जा सकता है।

Also Read: फेसबुक यूजर्स हो जाएं अलर्ट! कहीं ChatGPT के चक्कर में आपके अकाउंट का न हो जाए गलत इस्तेमाल

इंटरनल सर्वे के आधार पर लगाया बैन

Samsung ने एक महीने पहले AI टूल के उपयोग के बारे में एक इंटरनल सर्वे किया था। इस सर्वे में शामिल 65 फीसदी उत्तदाताओं ने माना कि ऐसी सेवाएं सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं। अप्रैल में ही कंपनी के इंजीनियरों ने गलती से Chat GPT पर इंटरनल सोर्स कोड को अपलोड करके लीक कर दिया था। इन घटनाओं के आधार पर Samsung ने अपने स्टाफ के लिए Chat GPT के उपयोग पर रोक लगा दी है। हालांकि Samsung के डिवाइस का यूज करने वाले यूजर्स पर इस बैन का कोई असर नहीं होगा।

First Published : May 2, 2023 | 5:49 PM IST