अन्य समाचार

फेसबुक यूजर्स हो जाएं अलर्ट! कहीं ChatGPT के चक्कर में आपके अकाउंट का न हो जाए गलत इस्तेमाल

Published by
भाषा
Last Updated- March 27, 2023 | 4:49 PM IST

साइबर अपराधी ChatGPT की लोकप्रियता का फायदा उठाकर वैध फेसबुक अकाउंट्स का दुरुपयोग मालवेयर फैलाने में कर रहे हैं। साइबर इंटेलिजेंस फर्म क्लाउडसेक (CloudSEK) ने सोमवार को यह कहा।

CloudSEK की जांच में पता चला कि 13 फेसबुक पेज या अकाउंट्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी फेसबुक विज्ञापन के जरिये मालवेयर फैलाने के लिए कर रहे हैं।

इनमें भारतीय कंटेंट वाले अकाउंट्स या पेज भी शामिल हैं और इन सबके कुल पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

कंपनी में साइबर इंटेलिजेंस विश्लेषक बबलू कुमार ने कहा, ‘‘साइबर अपराधी ChatGPT का फायदा उठा रहे हैं, वैध फेसबुक अकाउंट्स का दुरुपयोग कर विज्ञापनों के जरिये मालवेयर फैला रहे हैं और फेसबुक के यूजर्स के व्यापक आधार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। ये यूजर्स की सुरक्षा को जोखिम में डाल रहे हैं। हमारी जांच में पता चला कि 13 पेज जिनके पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं उन्हें साइबर अपराधियों ने हड़प लिया।’’

First Published : March 27, 2023 | 4:47 PM IST