टेक-ऑटो

अगस्त में रॉयल एनफील्ड, TVS और हीरो की बिक्री में तेजी, बजाज व होंडा की मांग घटी

त्योहारी मांग और अनुकूल मॉनसून ने अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ाया, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और हीरो ने मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि बजाज और होंडा पिछड़ गए

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- September 02, 2025 | 10:07 PM IST

अगस्त में घरेलू दोपहिया वाहनों (2डब्ल्यू) की बिक्री में इजाफा हुआ। इनमें टीवीएस मोटर कंपनी, रॉयल एनफील्ड, सुजूकी मोटरसाइकल और हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में गिरावट आई। कुल मिलाकर, ये कंपनियां कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत से अधिक योगदान देती हैं।

उद्योग के विश्लेषकों का मानना है कि त्योहारी मांग, अनुकूल मॉनसून और हाल में घोषित जीएसटी सुधारों से आने वाले महीनों में बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। प्राइमस पार्टनर्स में सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, ‘जीएसटी दरों में आगामी कटौती से अल्पावधि में जटिलता बढ़ेगी, लेकिन इससे त्योहारी सीजन की बिक्री को दीर्घावधि में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।’

रॉयल एनफील्ड ने सबसे मजबूत वृद्धि दर्ज की। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 65,623 वाहनों की तुलना में 57 प्रतिशत बढ़कर 102,876 वाहन हो गई, जिसे उसके क्लासिक और हंटर 350 मॉडलों की मजबूत मांग से मदद मिली। रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने कहा, ‘अगस्त में हमारा प्रदर्शन सकारात्मक गति को दर्शाता है क्योंकि हम त्योहारी सीजन में कदम रख रहे हैं, जो परंपरागत रूप से घरेलू बाजार में मजबूत मांग को बढ़ावा देता है।’

टीवीएस मोटर ने घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और अगस्त 2024 में यह बिक्री 289,073 वाहनों से बढ़कर 368,862 हो गई। मोटरसाइकल बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 221,870 हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 222,296 वाहन हो गई। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 25,138 इकाई रही, जो एक साल पहले के 24,779 वाहनों से थोड़ी अधिक है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पिछले साल की समान अवधि के 492,263 वाहनों की तुलना में इसकी बिक्री 519,139 वाहन तक पहुंच गई। कंपनी ने 344,000 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया, जो चालू मॉनसून के मौसम के बावजूद शहरी और ग्रामीण, दोनों बाजारों में मजबूत मांग को दर्शाता है। सुजूकी मोटरसाइकल ने घरेलू बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

First Published : September 2, 2025 | 10:07 PM IST