Photo: Shutterstock
Ola Electric launches Gig, S1 Z range of scooters: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) ने मंगलवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज लॉन्च की, जिसमें ओला गिग (Ola Gig) और S1 Z सीरीज शामिल हैं। इस लाइनअप में चार मॉडल- Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z, और Ola S1 Z+ शामिल हैं। इन मॉडलों की कीमतें क्रमशः 39,999 रुपये, 49,999 रुपये, 59,999 रुपये और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई रेंज की लॉन्चिंग का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक से अधिक लोगों के लिए सुलभ बनाना है।”
Ola Gig और S1 Z सीरीज की बुकिंग आज से केवल 499 रुपये में शुरू हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, “स्कूटर्स की यह नई रेंज टिकाऊ, विश्वसनीय, किफायती है। इसके साथ ही इसमें रिमूवेबल बैटरी की सुविधा भी दी गई है। यह ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी ग्राहकों की व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करती है। Ola Gig और Ola S1 Z सीरीज की डिलीवरी क्रमश: अप्रैल और मई 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
गिग वर्कर्स की छोटी दूरी की जरूरतों को ध्यान में रखकर Ola Gig को डिजाइन किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर्याप्त रेंज, रिमूवेबल बैटरी, अच्छा पेलोड कैपेसिटी और विश्वसनीय सुरक्षा फीचर्स प्रदान करता है।
यह स्कूटर 112 किमी की प्रभावशाली IDC-प्रमाणित रेंज और 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी, हब मोटर और बेहतर ब्रेकिंग के लिए 12-इंच के टायर दिए गए हैं। 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, Ola Gig स्कूटर B2B खरीदारी और किराए के लिए उपलब्ध होगा।
ऐसे गिग वर्कर्स, जिन्हें भारी सामान के साथ लंबी दूरी तय करनी होती है, उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने Ola Gig+ स्कूटर डिजाइन किया है। यह स्कूटर 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 1.5 kWh की रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ आता है, जिसमें IDC-प्रमाणित रेंज सिंगल बैटरी पर 81 किमी और डुअल बैटरी पर 157 किमी है।
यह स्कूटर 1.5 kW के पीक आउटपुट वाली हब मोटर से संचालित है, जो गिग वर्कर्स को शहर की आदर्श गति बनाए रखने और तेज ऑर्डर पूरा करने में सक्षम बनाती है। कंपनी ने दावा किया कि इससे गिग वर्कर्स की कमाई में भी इजाफा होने की संभावना है। 49,999 रुपयी की शुरुआती कीमत के साथ, Ola Gig+ B2B खरीदारी और किराए के लिए उपलब्ध होगा।
Also read: Moody’s ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों का आउटलुक नेगेटिव किया, शेयरों में चौतरफा बिकवाली
शहरी यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया Ola S1 Z डुअल 1.5 kWh रिमूवेबल बैटरियों के साथ आता है, जो IDC-प्रमाणित 75 किमी (डुअल बैटरी पर 146 किमी) की रेंज प्रदान करता है। यह स्कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, एलसीडी डिस्प्ले, और 2.9 kW की हब मोटर के साथ आता है, जो इसे 0-40 किमी/घंटा की गति तक सिर्फ 4.8 सेकंड में पहुंचने में सक्षम बनाता है। 59,999 रुपये की कीमत के साथ, S1 Z खासतौर पर युवाओं, छात्रों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
Ola S1 Z+ एक डुअल-पर्पज स्कूटर है, जिसे व्यक्तिगत और हल्के व्यावसायिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल 1.5 kWh रिमूवेबल बैटरियां हैं, जो IDC-प्रमाणित 75 किमी (डुअल बैटरी पर 146 किमी) की रेंज प्रदान करती हैं। यह स्कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, 14-इंच टायर्स और 2.9 kW की हब मोटर के साथ आता है। ओला S1 Z+ की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रखी गई है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा कि Ola Gig और S1 Z सीरीज के लॉन्च के साथ, कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है। व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग दोनों के लिए किफायती, विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्प प्रदान करना है।
अग्रवाल ने कहा, “हमारी स्कूटर्स की नई रेंज में पोर्टेबल बैटरी भी शामिल है, जिसे ओला पावरपॉड का उपयोग करके इनवर्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घरेलू उपकरणों को पावर देने की सुविधा प्रदान करती है, जिससे हमारी बैटरियों का अधिक प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होता है। Ola Gig और S1 Z स्कूटर्स, और हमारे मौजूदा ईवी पोर्टफोलियो के साथ, हम भारत को #EndICEAge की ओर तेजी से ले जाने की मजबूत स्थिति में हैं।”