Photo Credit: porschecentrechennai Instagram Handle
टॉलीवुड अभिनेता और कार के शौकीन अक्किनेनी नागा चैतन्य ने पोर्श GT3 RS सुपरकार खरीदी है। यह उनकी पहली पोर्श कार है और उन्होंने इसे स्पेशल सिल्वर मैटेलिक रंग में चुना है। इस सुपरकार की कीमत 3.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है। कार में कौन खास चीजें लगवाई गई हैं, इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन चुने गए विकल्पों के आधार पर कार की असल कीमत और ज्यादा हो सकती है।
पोर्श सेंटर चेन्नई ने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर की हैं जिनमें नागा चैतन्य गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक रेसिंग कार है पोर्शे GT3 RS
पोर्शे GT3 RS रेगुलर 911 का स्पेशल रेसिंग वर्जन है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं ताकि रेस ट्रैक पर बेहतर परफॉर्मेंस दे सके। खासतौर पर हवा के रुख को कार के हिसाब से मोड़ने के लिए एडवांस तकनीक इस्तेमाल की गई है। साथ ही इसमें एक खास ड्रैग रिडक्शन सिस्टम और अब तक की सबसे बड़ी रियर विंग लगी है।
यह कार रेस जीतने वाली Le Mans class की 911 RSR और रेसिंग के लिए बनाई गई 911 GT3 R से प्रेरित है। कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी में रेसिंग वाली खूबियां हैं, जैसे कि तेज़ रफ्तार से चलने वाला इंजन और हल्का वजन। लेकिन GT3 RS को रेसिंग वाली 911 GT3 R से सबसे ज्यादा जोड़ने वाली चीज़ इसकी खास कूलिंग सिस्टम और हवा के रुख को कंट्रोल करने वाली टेक्नॉलजी है।
विशाल विंग इस कार को देता है अलग लुक
पोर्शे GT3 आरएस की सबसे खास बात है उसकी विशाल विंग जो हंस की गर्दन की तरह पीछे से उठी हुई है। यह विंग दो भागों में बंटी है – निचला वाला हिस्सा स्थिर रहता है और ऊपरी हिस्सा गाड़ी की रफ्तार के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि ये ऊपरी विंग इतना ऊंचा उठता है कि गाड़ी की छत से भी ऊपर चला जाता है! ये पहली बार है कि किसी भी प्रोडक्शन पोर्शे कार में ऐसा हुआ है।
कार में कई कमाल के फीचर्स
यह आगे वाले स्पॉइलर और इस बड़े विंग के साथ मिलकर गाड़ी को 200 किमी/घंटा की रफ्तार पर 409 किलो तक नीचे की तरफ दबाए रखता है, जिससे गाड़ी सड़क पर चिपकी रहती है। इसके अलावा, GT3 RS में पहली बार एक ड्रैग रिडक्शन सिस्टम (DRS) भी दिया गया है। ये बटन दबाने पर थोड़े समय के लिए विंग को फ्लैट कर देता है, जिससे सीधी रास्ते पर गाड़ी की रफ्तार और बढ़ जाती है।
अब अगर इंजन की बात करें तो GT3 RS में 4.0 लीटर का फ्लैट-छह सिलेंडर इंजन है जो 518 bhp की पावर और 465 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है।