आज का अखबार

100 से ज्यादा देशों में चेतक EV का निर्यात करेगी बजाज ऑटो

बजाज ऑटो ने बुधवार को चेतक सी25 को 91,399 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- January 15, 2026 | 9:06 AM IST

बजाज ऑटो अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 100 से अधिक देशों में योजनाबद्ध तरीके से और सतर्कता के साथ निर्यात करने की योजना बना रही है। कंपनी आक्रामक वैश्विक निर्यात के बजाय लंबे समय से मौजूद वितरक नेटवर्क और बाजार-केंद्रित स्थानीयकरण पर दांव लगा रहा है। बजाज ऑटो में ईवी उत्पाद रणनीति के प्रमुख ऋषभ बजाज ने बुधवार को चेतक सी25 को पेश करते हुए यह बात कही।

बजाज ऑटो के अकुर्डी कैंपस में चेतक सी25 की पेशकश के मौके पर पहली बार ऋषभ बजाज, जो बजाज ऑटो के एमडी और सीईओ राजीव बजाज के बेटे हैं, ने कंपनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्ट्रैटेजी पर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। सबसे आगे उनकी मौजूदगी थी जिसने एक शांत लेकिन स्पष्ट दिख रहे पीढ़ीगत बदलाव का संकेत दिया। साथ ही, कंपनी में बढ़ती जिम्मेदारियों का भी संकेत मिला।

ऋषभ लगभग चार साल पहले बजाज ऑटो में शामिल हुए थे और तब से उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग सहित कई विभागों में काम किया है और अब वह चेतक के लिए प्रोडक्ट, प्राइसिंग और विस्तार रणनीति बनाने में शामिल रहे हैं।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि कंपनी पहले से ही चेतक को फिलीपींस के अलावा नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी बाजारों में निर्यात कर रही है। हालांकि अभी निर्यात की संख्या कम है।

ऋषभ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘आखिरी लक्ष्य 100 से ज्यादा देशों को निर्यात करना हैं, लेकिन यह एक-एक करके ही करना होगा। हर देश के अलग-अलग नियम, इन्फ्रास्ट्रक्चर और जरूरतें होती हैं। कुछ बाजारों में सिर्फ प्रमाणन में ही छह महीने तक लग सकते हैं और कुछ हद तक स्थानीयकरण की भी जरूरत होती है। इसकी तैयारी पहले से ही चल रही है।’ बजाज ऑटो ने बुधवार को चेतक सी25 को 91,399 रुपये की शुरुआती कीमत (इसमें पीएम ई-ड्राइव स्कीम के तहत केंद्र सरकार की सब्सिडी शामिल है) पर पेश किया।

First Published : January 15, 2026 | 9:06 AM IST