facebookmetapixel
Stock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआई

Moto g85 5G: Motorola ने भारत में लॉन्च किया 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला पहला Moto g फोन, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

इस फोन में 50MP का सोनी LYTIA 600 कैमरा सेंसर भी है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है।

Last Updated- July 10, 2024 | 4:34 PM IST
Motorola Moto G85 5G

चीन की कंपनी लेनोवो के स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये खास बात है कि ये पहला ऐसा Moto g सीरीज़ फोन है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, इस फोन में 50MP का सोनी LYTIA 600 कैमरा सेंसर भी है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है।

वेरिएंट और कीमत

ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹17,999 है और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹19,999 रखी गई है। ये फोन तीन खास रंगों में उपलब्ध है – ऑलिव ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू वीगन लेदर फिनिश, वहीं अर्बन ग्रे मॉडल में ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश दिया गया है।

आप इस फोन को 16 जुलाई, दोपहर 12 बजे से मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी चुनिंदा बैंक कार्डों पर ₹1000 की छूट दे रही है। साथ ही, फ्लिपकार्ट पर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको ₹1000 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा, कंपनी 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों (EMI) का विकल्प भी दे रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन 6.7 इंच के 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और ये फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 1600nits पीक ब्राइटनेस देता है। डिस्प्ले को मजबूती के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिप लगा है, साथ ही ये 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्पों में आता है। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP का Sony Lytia 600 सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।

इसके साथ ही एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी85 5G में 5,000mAh की बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Hello UI पर चलता है।

First Published - July 10, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट