facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

Maruti की पहली कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग; 11 नवंबर को बाजार में देगी दस्तक, सिर्फ ₹11 हजार में करा सकेंगे बुक

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है।

Last Updated- November 08, 2024 | 5:33 PM IST
Maruti Dzire

Maruti Suzuki dzire safety rating: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी की dzire ने इतिहास रच दिया है। डिजायर ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है। इससे पहले मारुति की कोई भी गाड़ी 5 स्टार रेटिंग हासिल नहीं कर सकी थी।

बता दें कि मारुति सुजुकी की डिजायर (Maruti Suzuki dzire) को सबसे पहले साल 2008 में लॉन्च किया गया था। तीन बार अपडेट के बाद 11 नवंबर, 2024 को इसका चौथे जनरेशन का मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

Dzire को GlobalNCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है। कंपनी की डिजायर (dzire) ने ग्लोबल एनकैप (Global Ncap) की एडल्ट क्रैश टेस्टिंग में पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त हुई है।

बेहतर माइलेज के साथ अब सुरक्षा भी

मारुति सुजुकी का कहना है कि डिजायर के नए लुक और डिजाइन ने इसे ज्यादा माइलेज निकालने में मदद की है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ डिजायर 24.79 किमी प्रति लीटर और एएमटी बॉक्स के साथ 25.71 किमी प्रति लीटर माइलेज दे सकती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने डिजायर के 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज निकालने का दावा किया है।

कब लॉन्च होगी नयी डिजायर ?

बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी फोर्थ जनरेशन डिजायर (Fourth generation dzire) को अभी लॉन्च नहीं किया है। इसे आधिकारिक रूप से 11 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गई है और इसके नए डिजाइन की खूब चर्चा भी हो रही है।

मारुति सुजुकी के लिए गेम चेंजर साबित होगी सेफ्टी रेटिंग ?

मारुति सुजुकी के लिए डिजायर की यह 5 स्टार रेटिंग गेम चेंजर साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग चाहते हुए भी सुरक्षा कारणों की वजह से मारुति की गाड़ियों को लेने से परहेज करते हैं।

First Published - November 8, 2024 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट