facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Maruti की पहली कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग; 11 नवंबर को बाजार में देगी दस्तक, सिर्फ ₹11 हजार में करा सकेंगे बुक

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है।

Last Updated- November 08, 2024 | 5:33 PM IST
Maruti Dzire

Maruti Suzuki dzire safety rating: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी की dzire ने इतिहास रच दिया है। डिजायर ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है। इससे पहले मारुति की कोई भी गाड़ी 5 स्टार रेटिंग हासिल नहीं कर सकी थी।

बता दें कि मारुति सुजुकी की डिजायर (Maruti Suzuki dzire) को सबसे पहले साल 2008 में लॉन्च किया गया था। तीन बार अपडेट के बाद 11 नवंबर, 2024 को इसका चौथे जनरेशन का मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

Dzire को GlobalNCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है। कंपनी की डिजायर (dzire) ने ग्लोबल एनकैप (Global Ncap) की एडल्ट क्रैश टेस्टिंग में पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त हुई है।

बेहतर माइलेज के साथ अब सुरक्षा भी

मारुति सुजुकी का कहना है कि डिजायर के नए लुक और डिजाइन ने इसे ज्यादा माइलेज निकालने में मदद की है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ डिजायर 24.79 किमी प्रति लीटर और एएमटी बॉक्स के साथ 25.71 किमी प्रति लीटर माइलेज दे सकती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने डिजायर के 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज निकालने का दावा किया है।

कब लॉन्च होगी नयी डिजायर ?

बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी फोर्थ जनरेशन डिजायर (Fourth generation dzire) को अभी लॉन्च नहीं किया है। इसे आधिकारिक रूप से 11 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गई है और इसके नए डिजाइन की खूब चर्चा भी हो रही है।

मारुति सुजुकी के लिए गेम चेंजर साबित होगी सेफ्टी रेटिंग ?

मारुति सुजुकी के लिए डिजायर की यह 5 स्टार रेटिंग गेम चेंजर साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग चाहते हुए भी सुरक्षा कारणों की वजह से मारुति की गाड़ियों को लेने से परहेज करते हैं।

First Published - November 8, 2024 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट