facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

Maruti की पहली कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग; 11 नवंबर को बाजार में देगी दस्तक, सिर्फ ₹11 हजार में करा सकेंगे बुक

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है।

Last Updated- November 08, 2024 | 5:33 PM IST
Maruti Dzire

Maruti Suzuki dzire safety rating: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी की dzire ने इतिहास रच दिया है। डिजायर ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के क्रैश सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली मारुति सुजुकी की पहली कार बन गई है। इससे पहले मारुति की कोई भी गाड़ी 5 स्टार रेटिंग हासिल नहीं कर सकी थी।

बता दें कि मारुति सुजुकी की डिजायर (Maruti Suzuki dzire) को सबसे पहले साल 2008 में लॉन्च किया गया था। तीन बार अपडेट के बाद 11 नवंबर, 2024 को इसका चौथे जनरेशन का मॉडल लॉन्च किया जाएगा।

Dzire को GlobalNCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की अक्सर खराब बिल्ड क्वालिटी की वजह से आलोचना की जाती है। लेकिन इस बार मारुति से सभी को हैरान कर दिया है। कंपनी की डिजायर (dzire) ने ग्लोबल एनकैप (Global Ncap) की एडल्ट क्रैश टेस्टिंग में पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 4-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त हुई है।

बेहतर माइलेज के साथ अब सुरक्षा भी

मारुति सुजुकी का कहना है कि डिजायर के नए लुक और डिजाइन ने इसे ज्यादा माइलेज निकालने में मदद की है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ डिजायर 24.79 किमी प्रति लीटर और एएमटी बॉक्स के साथ 25.71 किमी प्रति लीटर माइलेज दे सकती है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने डिजायर के 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज निकालने का दावा किया है।

कब लॉन्च होगी नयी डिजायर ?

बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी फोर्थ जनरेशन डिजायर (Fourth generation dzire) को अभी लॉन्च नहीं किया है। इसे आधिकारिक रूप से 11 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस गाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गई है और इसके नए डिजाइन की खूब चर्चा भी हो रही है।

मारुति सुजुकी के लिए गेम चेंजर साबित होगी सेफ्टी रेटिंग ?

मारुति सुजुकी के लिए डिजायर की यह 5 स्टार रेटिंग गेम चेंजर साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोग चाहते हुए भी सुरक्षा कारणों की वजह से मारुति की गाड़ियों को लेने से परहेज करते हैं।

First Published - November 8, 2024 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट