ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki: FY24 में SUV की डबल करेगी सेल, बीते साल बेची थी 2 लाख से ज्यादा एसयूवी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 09, 2023 | 11:16 AM IST

देश की सबसे बढ़ी ऑटो मेकर्स में से एक मारुति सुजुकी इस वित्त वर्ष यानी FY24 में अपने SUV गाड़ियों की सेल को दोगुना करने के प्लान पर काम कर रही है। इसके साथ ही बाजार में एसयूवी के सेगमेंट में मारुति का मार्केट शेयर 25 फीसदी होगा,

इस बारे में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है। पिछले साल की बात करें तो मारुति ने 2.02 लाख स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) को बेचा था। बीते साल कंपनी की 13 फीसदी मार्केट शेयर रहा था।

इस साल यानी मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने 5 लाख SUV यूनिट्स बेचने का टारगेट रखा है। यानी कि बीते साल से दोगुना वाहन बेचने की तैयारी है।

बता दें, पैसेंजर व्हीकल मार्केट में SUV सेगमेंट का योगदान साल 2018 में 24 फीसदी से बढ़कर साल 2022 में 43 फीसदी हो गया है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘SUV सेगमेंट में मार्केट शेयर को डबल करने से कंपनी को काफी फायदा मिलेगा। इससे कंपनी को घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में मार्केट शेयर को बढ़ाकर 50 फीसदी तक ले जाने का मौका मिलेगा।’
उन्होंने आगे कहा कि इस वित्त वर्ष हमें उम्मीद है कि हमारी एसयूवी सेल्स डबल होगी और मार्केट शेयर 25 फीसदी तक हो जाएगा।

कंपनी के दो नए मॉडल्स, Jimny और Fronx से भी एसयूवी की बिक्री में बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी के मुताबिक Jimny और Fronx के लिए पहले ही 41000 बुकिंग्स मिल चुकी हैं, ये दोनों गाड़ियां जल्द ही मार्केट में अवेलेबल होंगी।

First Published : May 9, 2023 | 10:55 AM IST