facebookmetapixel
शापूरजी पलोनजी रियल एस्टेट ने पुणे में प्लॉटेड डेवलपमेंट में रखा कदम, ₹600 करोड़ की ट्रीटोपिया प्रोजेक्ट लॉन्चEditorial: मुक्त व्यापार समझौतों पर बदला भारत का रुख, अब बड़े और अहम बाजारों पर नजर जरूरीआईपीओ से पहले की तैयारी, प्रैक्टो की नजर 1 अरब डॉलर के जीएमवी परउड़ान रद्द होने के बाद किराया बढ़ाने के आरोपों पर CCI ने इंडिगो से मांगी जानकारीस्ट्रीमिंग की जंग में नेटफ्लिक्स का अगला दांव: विलय, विज्ञापन और अस्तित्व की लड़ाईसेवा निर्यात बढ़ने से घटेगा सेक्टर पर निर्भरता का खतरापेंशनधारियों के लिए खुशखबरी! बिहार में CSC सेंटर पर अब फ्री में बनेगा लाइफ सर्टिफिकेटइंस्टामार्ट पर इस साल छोटे, मझोले शहरों में ऑर्डर कई गुना बढ़े, ₹10 से लेकर 22 लाख तक के ऑर्डरYear Ender 2025: सिल्वर ईटीएफ का धमाल, अब तक दिया 128% से ज्यादा रिटर्न; अब मुनाफा बुक करें या निवेश जारी रखें?Year-End Portfolio Review 2025: पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग की जरूरत तो नहीं… इन 9 पैरामीटर से चेक करें

त्योहारी सीजन से पहले भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी; विशेषज्ञ ने कहा- अक्टूबर में होगी असली परीक्षा

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है। हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 18% की वृद्धि दर्ज की और 6,16,706 यूनिट्स बेचीं।

Last Updated- October 02, 2024 | 10:12 PM IST
Bikes

Two-wheeler sales: भारत में त्योहारी सीजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं हैं। यह सीजन ऑटो सेक्टर में भी रौनक ला रहा है। देश के प्रमुख दोपहिया वाहन (2 व्हीलर) मैन्युफैक्चरर्स ने सितंबर में घरेलू बिक्री में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) और TVS मोटर कंपनी की बिक्री 9 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक बढ़ी। बढ़ोतरी की मुख्य वजह मजबूत घरेलू मांग और पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट है।

वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही (H1FY25) में, दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में 2023 की समान अवधि (H1FY23) के मुकाबले 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। ज्यादातर कंपनियों ने अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेंट के चलते सिंगल डिजिट में भी हाई लेवल से लेकर डबल डिजिट तक की वृद्धि दर्ज की।

कितनी रही वाहन बिक्री की संख्या

बजाज ऑटो के दोपहिया वाहन खंड (two-wheeler segment) ने घरेलू बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसमें सितंबर में 2,59,333 यूनिट्स बिकीं, जबकि वित्त वर्ष 2024 के इसी महीने 2,02,510 यूनिट्स बिकी थीं। कुल मिलाकर कंपनी की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 4,00,489 यूनिट्स तक पहुंची। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (H1FY25) में घरेलू बिक्री ने इस वृद्धि की प्रवृत्ति को दर्शाया। 2023 की इसी अवधि के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प है। हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 6,16,706 यूनिट्स बेचीं। H1FY25 में, कंपनी की घरेलू बिक्री 9.68 प्रतिशत बढ़कर 29,40,666 यूनिट्स तक पहुंची।

कंपनी 100cc, 125cc और प्रीमियम सेगमेंट में तेज मांग के भरोसे त्योहारी सीजन की तैयारी कर रही है और उम्मीद कर रही है कि सकारात्मक बाजार भावना, अच्छे मानसून के चलते अक्टूबर में खुदरा बिक्री और मजबूत होगी।

HMSI ने घरेलू बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और सितंबर में 5,36,391 यूनिट्स बेचीं। TVS Motor Company ने 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू बिक्री में 3,69,138 यूनिट्स बेचीं, जबकि कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बिक्री में भी 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अक्टूबर में होगी असली परीक्षा

दोपहिया वाहन सेगमेंट के प्रदर्शन पर बोलते हुए, प्राइमस पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक (MD) अनुराग सिंह ने कहा कि सितंबर में उद्योग की सकारात्मक गति के बावजूद, असली परीक्षा अक्टूबर में होगी जब खुदरा बिक्री शुरू होगी।

अनुराग सिंह ने कहा, ‘निर्माताओं का उत्साह मजबूत बिक्री वृद्धि और सकारात्मक आर्थिक दृष्टिकोण से प्रेरित है। हालांकि, उन्होंने त्योहारी सीजन से पहले डीलरों को शायद बहुत अधिक स्टॉक भेजा है। यह देखना होगा कि क्या इन्वेंट्री लेवल बढ़ते हैं, जिससे खुदरा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आक्रामक तौर पर प्रचार योजनाओं की जरूरत हो सकती है।’

हीरो मोटोकॉर्प के निर्यात में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि HMSI ने अपने विदेशी बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टीवीएस मोटर के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें इसके दोपहिया वाहनों की अंतरराष्ट्रीय मांग का प्रमुख योगदान रहा, और बजाज ऑटो का निर्यात भी 13 प्रतिशत बढ़ा।

First Published - October 2, 2024 | 7:59 PM IST

संबंधित पोस्ट