facebookmetapixel
रुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैन

Hyundai की धांसू योजना, 4 नए ईवी मॉडल लाने की तैयारी, मार्च तिमाही में आएगी Creta EV

फिलहाल Hyundai भारत में Ioniq 5 और Kona Electric के रूप में दो EV मॉडल बेच रही है। इनकी कीमत क्रमशः 45 लाख और 24 लाख रुपये है।

Last Updated- June 17, 2024 | 6:55 PM IST
Hyundai की धांसू योजना, 4 नए ईवी मॉडल लाने की तैयारी, मार्च तिमाही में आएगी Creta EV, Hyundai's great plan, preparation to bring 4 new EV models, Creta EV will come in March quarter

वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने आने वाले समय में चार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मॉडल उतारने की योजना बनाई है जिनमें लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा (Creta) का बिजलीचालित संस्करण भी शामिल होगा। हुंदै मोटर इंडिया ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंजूरी के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दायर दस्तावेजों के मसौदे में यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में ही कंपनी क्रेटा का ईवी संस्करण (Creta EV) लेकर आ सकती है।

दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, ईवी मॉडल को पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में प्रतिस्पर्द्धी बनाने के लिए ईवी के अधिकतम कलपुर्जों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर करने की योजना है। इनमें बैटरी और इंजन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी शामिल होंगे। इसके अलावा ईवी की आपूर्ति शृंखला को स्थानीय स्तर पर तैयार करने की भी योजना है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमने महंगी प्रीमियम ईवी के साथ बदलाव की रणनीति पर चलना शुरू किया है और आने वाले समय में व्यापक बाजार के लिए मॉडल उतारे जाएंगे। इस रणनीति के तहत भविष्य में हमारा चार ईवी मॉडल लेकर आने का इरादा है जिनमें जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में क्रेटा का ईवी मॉडल भी शामिल है।’’

Also read: Hyundai Motors IPO: अप्लाई करने से पहले जान लें 14 बड़े रिस्क, जल्द आ सकता है रिकॉर्ड तोड़ने वाला आईपीओ

फिलहाल कंपनी भारत में आयोनिक5 और कोना इलेक्ट्रिक के रूप में दो ईवी मॉडल बेच रही है। इनकी कीमत क्रमशः 45 लाख और 24 लाख रुपये है। हुंदै मोटर ने कहा है कि वह भारत में बाजार मांग के अनुरूप ईवी मॉडल को उतारने की रणनीति पर चल रही है ताकि प्रत्येक मूल्य वर्ग में उसके बिजलीचालित मॉडल मौजूद हों।

कंपनी ने कहा, ‘‘ईवी विनिर्माण के अलावा हम चार्जिंग स्टेशन बनाकर भारत में ईवी ढांचे को भी खड़ा करना चाहते हैं। मार्च, 2024 तक हमने भारत में 11 फास्ट चार्जिंग स्टेशन खड़े किए हैं। हम शहरों के भीतर और राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशन लगाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आकर्षण जगाना चाहते हैं।’’

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने पिछले सप्ताह आईपीओ की मंजूरी के लिए सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में एलआईसी से भी बड़ा आईपीओ साबित होगा। एलआईसी वर्ष 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी।

First Published - June 17, 2024 | 6:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट