facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद ₹4 लाख करोड़ के पार, FPI बिकवाली के बीच भी बरकरार रहा भरोसाStock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजारQ2 में मजबूत रही म्युचुअल फंड की ग्रोथ, इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में बढ़ा निवेशICICI Pru MF का एयूएम ₹10 लाख करोड़ के पार, देश की दूसरी फंड कंपनी बनीमहाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्न

कैसे करेगा काम Netflix का नया फरमान

नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक परिवार एवं उसके सदस्यों के लिए है। ऐसे परिवार के लोग कहीं भी नेटफ्लिक्स पर कार्यक्रम देख सकते हैं।

Last Updated- July 21, 2023 | 11:15 PM IST
netflix

नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड साझा करने पर कुछ सख्ती करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में पासवर्ड साझा करने पर अतिरिक्त पाबंदियां लगा रही है। स्ट्रीमिंग सेवा देने वाली अमेरिका की इस कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपने उपभोक्ताओं को पासवर्ड साझा करने से रोकने के लिए कदम उठाए हैं। इसके पीछे कंपनी का मकसद लोगों को उन परिवारों (हाउसहोल्ड) के साथ पासवर्ड साझा करने से रोकना है जिन्होंने सब​स्क्रिप्शन नहीं लिए हैं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक परिवार एवं उसके सदस्यों के लिए है। ऐसे परिवार के लोग कहीं भी नेटफ्लिक्स पर कार्यक्रम देख सकते हैं। वे ‘ट्रांसफर प्रोफाइल’ और ‘मैनेज ऐक्सेस ऐंड डिवाइसेस’ जैसी नई खूबियों का भी आनंद ले सकते हैं।’

भारत में नेटफ्लिक्स देखने वाले लोग (यूजर) अक्सर अपने बीच पासवर्ड साझा करते रहते हैं। लोग अपने दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स अकाउंट साझा करते हैं और दो से तीन उपभोक्ताओं के बीच खर्च बांट लेते हैं। मगर अब नए नियमों के आने से यूजर के लिए ऐसा करना आसान नहीं रह जाएगा।

पासवर्ड शेयरिंग कैसे करता है काम?

अब नेटफ्लिक्स अकाउंट वही लोग साझा कर पाएंगे जो एक ही हाउसहोल्ड में रहते हैं। जिन उपभोक्ताओं के माता-पिता या घर के दूसरे सदस्य एक ही जगह (लोकेशन) रहते हैं वे तब भी बिना किसी पाबंदी के अकाउंट साझा कर सकते हैं। मगर इसके लिए नेटफ्लिक्स का शीर्ष प्लान खरीदना होगा जिसमें कम से कम चार लोगों को सामग्री देखने की अनुमति होगी।

नेटफ्लिक्स यूजर के आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी एवं अकाउंट से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रख कर यह पता कर लेती है कि पासवर्ड साझा किया जा रहा है। आईपी एड्रेस पर नजर रखने से किसी बाहरी व्यक्ति के लिए पासवर्ड इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। नेटफ्लिक्स ने अब यूजर के लिए एक्सेस कोड की शर्त भी लागू कर दी है। इस एक्सेस कोड तक पहुंच होने के बाद परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति सात दिनों तक शो आदि देख सकता है।

इस तरह, सब​स्क्रिप्शन लेने वाला कोई व्यक्ति अधिक लोगों (उदाहरण के लिए चार खाताधारकों के साथ दो अतिरिक्त यूजर) के साथ अपना अकाउंट साझा कर सकता है। मगर इसके लिए प्रीमियम प्लान लेना होगा और एक अतिरिक्त सतर्कता के रूप में अतिरिक्त लोगों को 31 दिन में कम से कम एक बार प्राइमरी हाउसहोल्ड के वाई-फाई से लॉग-इन करना होगा। अगर नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड नहीं चुना गया है तो कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी और अकाउंट की गतिविधियों के आधार पर इसे स्वयं तय कर देगी।

उपभोक्ताओं पर क्या होगा असर?

नई नीति 20 जुलाई से लागू हो गई है और यह धीरे-धीरे अमल में लाई जाएगी। अगर कोई यूजर अकाउंट साझा करता पाया जाता है तो उपभोक्ताओं को अलग से अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा या होम लोकेशन अपडेट करना होगा। अब तक नेटफ्लिक्स ने अकाउंट निलंबित करने के किसी प्रावधान का जिक्र नहीं किया है।

यूजर अपने अकाउंट में ‘सिक्योरिटी’ एवं ‘प्राइवेसी सेटिंग्स’ में जाकर मैनेज ऐक्सेस ऐंड डिवाइस ऑप्शन’ का चयन कर यह जान सकते हैं कि उसके खाते का इस्तेमाल कर कितने लोग नेटफ्लिक्स पर सामग्री देख रहे हैं। अगर किसी यूजर के पास एक से अधिक वाई-फाई नेटवर्क हैं तो नेटफ्लिक्स यूजर के हाउसहोल्ड से जुड़ा वाई-फाई नेटवर्क चुन लेगी।

अगर आप उन डिवाइस पर नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं जो विभिन्न आईएसपी अकाउंट का इस्तेमाल कर वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हैं या जिनके आईपी एड्रेस किसी और जगह के हैं तो कंपनी आपको हाउसहोल्ड का हिस्सा होने के नाते आपको डिवाइस वेरीफाई करने के लिए कहेगी।

इस बात को ध्यान में रखते हुए यूजर को अपना नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड उस डिवाइस पर सेट या अपडेट करना होगा जो उसके तरजीही या ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ा है। जो इस समय दूसरे के अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपना प्रोफाइल एक नए खाते में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जाएगा। यूजर द्वारा पहले देखी गई सामग्री और व्यक्तिगत सुझाव इस नए प्रोफाइल पर स्थानांतरित किए जाएंगे।

यात्रा के दौरान क्या होगा?

नेटफ्लिक्स ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव से उन यूजर पर असर नहीं होगा जो ऐप का इस्तेमाल यात्रा के दौरान करेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसके लिए क्या करेगी। ऐसा हो सकता है कि यूजर की पहचान के लिए कंपनी उसकी डिवाइस आईडी का इस्तेमाल करे।

पेड पासवर्ड शेयरिंग पर क्या होगा असर?

नेटफ्लिक्स ने अमेरिका जैसे बाजारों में भुगतान के आधार पर पासवर्ड साझा करने की सुविधा देने की घोषणा की है। इस सुविधा के तहत यूजर दूसरों के साथ अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट साझा करने के लिए अतिरिक्त रकम का भुगतान करते हैं। यह सुविधा नॉन-प्रीमियम प्लान या प्रीमियम प्लान में नॉन-हाउसहोल्ड यूजर के साथ साझा करने के लिए दी गई है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा है कि वह भारत जैसे देशों में इस सुविधा की पेशकश नहीं करेगी जहां उसने हाल में सब​स्क्रिप्शन दरों में कमी की है।

भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान 149 रुपये (मोबाइल-ओनली प्लान) से शुरू होते हैं। बेसिक प्लान 199 रुपये प्रति महीना पर उपलब्ध है जो एक से अधिक डिवाइस पर देखा जा सकता है। प्रीमियम प्लान में यूजर एक साथ चार डिवाइस पर सामग्री देख सकते हैं जिसके लिए 649 रुपये प्रति महीना भुगतान करना पड़ता है

First Published - July 21, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट