facebookmetapixel
Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन

उभरती टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली में टेक म्यूज़ियम के निर्माण की योजना बना रही सरकार

नव भारत उद्यान में अत्याधुनिक संग्रहालय की निर्माण योजना, डिजाइन और विकास पर परामर्श सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव अनुरोध आमंत्रित किए हैं

Last Updated- September 16, 2023 | 10:44 AM IST
Tech Museum in Delhi

केंद्र सरकार ने भारत की उभरती और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक ‘Tech Museum’ स्थापित करने की योजना बनाई है। आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है।

केंद्र की प्रमुख निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने यमुना नदी के पश्चिमी तट पर विकसित किए जा रहे नव भारत उद्यान में अत्याधुनिक संग्रहालय की निर्माण योजना, डिजाइन और विकास पर परामर्श सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव अनुरोध आमंत्रित किए हैं।

आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, ‘टेक संग्रहालय’ एक प्रमुख प्रदर्शनी स्थल होगा, जो आगंतुकों को भारत द्वारा इस्तेमाल की जा रही नवीनतम प्रौद्योगिकियों की बेहतर समझ प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की उपलब्धियों को लेकर उनमें गर्व की भावना पैदा करने पर केंद्रित होगा।

Also Read: क्या अब WhatsApp पर भी आएगा विज्ञापन? Meta ने कर दिया साफ

दस्तावेजों के अनुसार, संग्रहालय में ऐसी प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित करने की आवश्यकता है, जो भविष्यवादी, नवीनतम या अपनी तरह की पहली हों, जैसे कि 3-डी मैपिंग तकनीक, ‘टच-इनेबल्ड डिस्प्ले’, एवी प्रोजेक्शन के माध्यम से चित्रण, होलोग्राम, ‘मल्टी-टच इंटरैक्टिव टेबल’, ‘टच कियोस्क’, ‘क्यूआर कोड’ जानकारी और ‘एलईडी प्रोजेक्शन’ दीवार, ताकि आगंतुकों को सहज एवं गहन अनुभव प्रदान करने में मदद मिल सके।

सीपीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव अनुरोध (आरईपी) दस्तावेज में कहा, “टेक डोम की परिकल्पना एक प्रौद्योगिकी चमत्कार के रूप में की गई है और यह किसी विशिष्ट प्रौद्योगिकी पर निर्भर नहीं है, बल्कि यह प्रदर्शनी के माहौल के अनुरूप संचार के सबसे प्रभावी उपकरणों का इस्तेमाल करता है।”

निर्माण एजेंसी ने बताया कि चयनित सलाहकारों को Tech Museum को डिजाइन करने, अनुमोदित विषयों के आधार पर सामग्री तैयार करने और आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकियों से जुड़ी सामग्री विकसित एवं निष्पादित करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Also Read: क्या आपको भी मिला मोबाइल पर Emergency Alert? कहीं ये स्पैम तो नहीं? जानें क्या है इसका मतलब

यमुना नदी के पश्चिमी तट पर विकसित किया जा रहा नव भारत उद्यान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना का हिस्सा है। ‘टेक संग्रहालय’ का निर्माण 30 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे इसी उद्यान में किया जाएगा।

बोली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है।

First Published - September 16, 2023 | 10:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट