facebookmetapixel
Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

उभरती टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली में टेक म्यूज़ियम के निर्माण की योजना बना रही सरकार

नव भारत उद्यान में अत्याधुनिक संग्रहालय की निर्माण योजना, डिजाइन और विकास पर परामर्श सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव अनुरोध आमंत्रित किए हैं

Last Updated- September 16, 2023 | 10:44 AM IST
Tech Museum in Delhi

केंद्र सरकार ने भारत की उभरती और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक ‘Tech Museum’ स्थापित करने की योजना बनाई है। आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई है।

केंद्र की प्रमुख निर्माण एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने यमुना नदी के पश्चिमी तट पर विकसित किए जा रहे नव भारत उद्यान में अत्याधुनिक संग्रहालय की निर्माण योजना, डिजाइन और विकास पर परामर्श सेवाएं देने के लिए प्रस्ताव अनुरोध आमंत्रित किए हैं।

आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, ‘टेक संग्रहालय’ एक प्रमुख प्रदर्शनी स्थल होगा, जो आगंतुकों को भारत द्वारा इस्तेमाल की जा रही नवीनतम प्रौद्योगिकियों की बेहतर समझ प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की उपलब्धियों को लेकर उनमें गर्व की भावना पैदा करने पर केंद्रित होगा।

Also Read: क्या अब WhatsApp पर भी आएगा विज्ञापन? Meta ने कर दिया साफ

दस्तावेजों के अनुसार, संग्रहालय में ऐसी प्रौद्योगिकियां प्रदर्शित करने की आवश्यकता है, जो भविष्यवादी, नवीनतम या अपनी तरह की पहली हों, जैसे कि 3-डी मैपिंग तकनीक, ‘टच-इनेबल्ड डिस्प्ले’, एवी प्रोजेक्शन के माध्यम से चित्रण, होलोग्राम, ‘मल्टी-टच इंटरैक्टिव टेबल’, ‘टच कियोस्क’, ‘क्यूआर कोड’ जानकारी और ‘एलईडी प्रोजेक्शन’ दीवार, ताकि आगंतुकों को सहज एवं गहन अनुभव प्रदान करने में मदद मिल सके।

सीपीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव अनुरोध (आरईपी) दस्तावेज में कहा, “टेक डोम की परिकल्पना एक प्रौद्योगिकी चमत्कार के रूप में की गई है और यह किसी विशिष्ट प्रौद्योगिकी पर निर्भर नहीं है, बल्कि यह प्रदर्शनी के माहौल के अनुरूप संचार के सबसे प्रभावी उपकरणों का इस्तेमाल करता है।”

निर्माण एजेंसी ने बताया कि चयनित सलाहकारों को Tech Museum को डिजाइन करने, अनुमोदित विषयों के आधार पर सामग्री तैयार करने और आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकियों से जुड़ी सामग्री विकसित एवं निष्पादित करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Also Read: क्या आपको भी मिला मोबाइल पर Emergency Alert? कहीं ये स्पैम तो नहीं? जानें क्या है इसका मतलब

यमुना नदी के पश्चिमी तट पर विकसित किया जा रहा नव भारत उद्यान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना का हिस्सा है। ‘टेक संग्रहालय’ का निर्माण 30 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे इसी उद्यान में किया जाएगा।

बोली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्टूबर है।

First Published - September 16, 2023 | 10:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट