यदि आप अक्सर अपने Gmail अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं, तो संभावना है कि इसे दिसंबर में डिलीट किया जा सकता है। Google उन inactive अकाउंट को क्लीन कर रहा है जिनका उपयोग कम से कम दो सालों से नहीं किया गया है।
Google दिसंबर से Gmail अकाउंट के लिए अपनी inactivity पॉलिसी बदल रहा है। यदि आपने दो साल से अपने Google अकाउंट का उपयोग नहीं किया है या उसमें साइन इन नहीं किया है, तो वे इसे जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और Google फ़ोटो की सभी चीज़ों के साथ हटा सकते हैं।
Google यह बदलाव इसलिए कर रहा है क्योंकि inactive अकाउंट अक्सर पुराने या बार-बार उपयोग किए गए पासवर्ड का उपयोग करते हैं, इनमें टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन की कमी होती है, और सुरक्षा की भी कमी होती है।
क्रिचेली ने कहा कि inactive अकाउंट में टू-स्टेप वैरिफिकेशन होने की संभावना 10 गुना कम है। चूंकि ये अकाउंट असुरक्षित हैं, अगर ये गलत हाथों में पड़ गए, तो इनका दुरुपयोग पहचान की चोरी। यहां तक कि दुर्भावनापूर्ण कंटेंट जैसे स्पैम फैलाने जैसी चीजों के लिए किया जा सकता है।
कौन से अकाउंट खतरे में हैं?
नई पॉलिसी उन लोगों के लिए है जिन्होंने दो साल से अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है। यह स्कूलों या बिजनेस जैसे संगठनों के अकाउंट को प्रभावित नहीं करेगा। यदि आपने हाल ही में अपने Google अकाउंट या उसकी किसी सेवा में साइन इन किया है, तो आपका खाता एक्टिव माना जाएगा और हटाए जाने से सुरक्षित रहेगा।