facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

FADA ने कम कीमत वाले टू व्हीलर के लिए GST रेट को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की

FADA ने कहा कि यह खंड कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से अभी तक उबर नहीं पाया है।

Last Updated- September 14, 2023 | 2:37 PM IST
FADA

वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह खंड कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से अभी तक उबर नहीं पाया है।

‘ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव’ में फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक कम कीमत वाले दोपहिया खंड में मजबूत वृद्धि नहीं देखी गई है, जबकि कुल वाहनों की खुदरा बिक्री करीब सात प्रतिशत बढ़ी है।

सिंघानिया ने कहा, ‘‘ दोपहिया वाहन खंड में सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई, हालांकि हम अब भी कोविड-19 वैश्विक महामारी के पूर्व के स्तर से 20 प्रतिशत पीछे हैं।’’

यह भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2031 तक भारतीय यात्री वाहन बाजार होगा दोगुना: मारुति सीईओ ताकेउची

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इसीलिए फाडा माननीय मंत्री से आग्रह करता है कि वे कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों यानी 100 सीसी और 125सीसी खंड के लिए जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने में हमारी मदद करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह केवल एक नीतिगत समायोजन नहीं होगा, यह एक सामाजिक आर्थिक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। खासकर यह देखते हुए कि हमारी कुल वाहन बिक्री में इस खंड का योगदान 75 प्रतिशत है।’’

फाडा के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 62,35,642 इकाइयों की तुलना में 4.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65,15,914 इकाई रही। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 91,97,045 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 86,15,337 इकाई थी। इसमें 6.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में R&D पर रहेगा सरकार का जोर

First Published - September 14, 2023 | 2:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट