facebookmetapixel
केंद्र की तर्ज पर महाराष्ट्र शुरू करेगा राज्य विनिर्माण मिशनकर्ज माफी को लेकर सड़कों पर उतरे किसान, सरकार ने की बातचीत की अपीलBFSI Summit 2025: AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से हो, वरना बढ़ सकता है पक्षपातयोगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, गन्ना मूल्य 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ायाVodafone Idea AGR मामले में सरकार का पहला बयान, कंपनी को मिलेगी राहत? सिंधिया ने बतायाL&T Q2FY26 Result: मुनाफा 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी 10% बढ़ाQ2 में 73% बढ़ा गया इस लिकर कंपनी का मुनाफा, गुरुवार को शेयरों में दिख सकता है एक्शनBFSI Summit 2025: भारत बन रहा ग्लोबल बैंकों का पसंदीदा बाजार, लुभा रहे नियामकीय सुधारBFSI Summit 2025: बैंक इश्यू मजबूत लेकिन सप्लाई सीमित रहने की संभावनाAdani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा

वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में R&D पर रहेगा सरकार का जोर

आरऐंडडी पर भारत द्वारा किए जाने वाले खर्च की तुलना में चीन 20 गुना ज्यादा निवेश करता है।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:17 PM IST

भारी उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव हनीफ कुरेशी ने बुधवार को कहा कि सरकार खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जा निर्माण में लगी कंपनियों के शोध एवं विकास (R&D) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना लाने पर विचार कर रही है।

कुरेशी ने ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के सालाना सम्मेलन के दौरान कहा कि सरकार की यह को​शिश न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य पर्यावरण अनुकूल वाहनों के लिए है ब​ल्कि इससे स्थानीयकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि स्थानीयकरण को तभी बल मिल सकेगा जब कंपनियां आरऐंडडी में निवेश करें।

कुरेशी ने कहा, ‘हम भारत में फेम (हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों के तेज इस्तेमाल एवं निर्माण)-2 योजना के अंतिम चरण में हैं। इस योजना में करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यदि आप पीएलआई वाहन योजना (जिसमें 26,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे) पर विचार करें तो आरऐंडडी निवेश कुल रा​शि में शामिल है। ​स्थिति पीएलआई एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) स्कीम में समान है, जिसमें 18,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार की ओर से आरऐंडडी में निवेश के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने वाहन और वाहन कलपुर्जा क्षेत्रों के लिए फरवरी में पीएलआई योजना शुरू की थी। वर्ष 2021 में, सरकार ने एसीसी निर्माताओं के लिए पीएलआई की शुरुआत की। सरकार सभी जरूरी रियायतें दे रही है, क्योंकि मौजूदा समय में ईवी के लिए कलपुर्जे बड़ी संख्या में बाहर से मंगाए जाते हैं। कुरेशी ने कहा कि वाहन उद्योग आरऐंडडी में निवेश कर रहा है, लेकिन उसे इसकी रफ्तार बढ़ाए जाने की जरूरत है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में ‘फार्म इ​क्विपमेंट सेक्टर’ के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि य​दि भारत को ईवी प्रौद्योगिकियों में बढ़त बना रहे चीन से मुकाबला करना है तो देश को शोध एवं विकास क्षेत्र में बड़ी मात्रा में निवेश शुरू करना होगा।

सिक्का ने कहा, ‘मेरा मानना है कि एक देश के तौर पर हम आरऐंडडी में कम निवेश कर रहे हैं। आरऐंडडी पर भारत द्वारा किए जाने वाले खर्च की तुलना में चीन 20 गुना ज्यादा निवेश करता है। यह बड़ा अंतर है।’

First Published - September 13, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट