इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता काइनेटिक ग्रीन अपने लोकप्रिय मोपेड मॉडल लूना को नए इलेक्ट्रिक अवतार – ई-लूना के रूप में फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है। यह मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फरवरी 2024 की शुरुआत में सड़कों पर दिखने वाला है।
कंपनी इसकी बुकिंग आधिकारिक तौर पर गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी से शुरू करेगी। ग्राहक काइनेटिक ग्रीन की वेबसाइट पर 500 रुपये में प्री-बुकिंग करके अपनी ई-लूना सुरक्षित कर सकते हैं।
ई-लूना को मेट्रो और बड़े, मझोले और छोटे शहरों तथा ग्रामीण बाजार में उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत और टिकाऊ बनाया गया है। इसका उद्देश्य आधुनिक उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल वाले पारंपरिक दोपहिया वाहनों का बेहतर विकल्प प्रदान करना है।
इसे व्यक्तिगत आवागमन और छोटे कारोबारों सहित विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा ‘लूना एकदम नए इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर रही है। हम उपभोक्ताओं को यह बताने के लिए उत्साहित हैं कि फिर से यह कहने का समय आ गया है – चल मेरी लूना, इस बार पेट्रोल के बिना!’