Creative Commons license
देश की जनता ने जिस तेजी से डिजिटलीकरण को अपनाया है, उसी तेजी के साथ भारत सरकार आम जनता को सुरक्षित डिजिटल स्पेस मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर या SFLC के अनुसार पिछले 7 सालों में भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए करीब 55,580 वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट्स को ब्लॉक किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने साल 2015 से 2022 के बीच में करीब 55,580 वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट्स को ब्लॉक किया है। इनमें से अधिकतर वेबसाइट को IT Act सेक्शन 69A के तहत बंद किए गए हैं।
आपको बता दें कि IT Act के सेक्शन 69A के तहत भारत की संप्रभुता और अखंडता, रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों, सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने वाली ऐप और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का प्रावधान है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 26,474 URL (47.6 फीसदी) IT Act के सेक्शन 69A के तहत ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा 46.8 फीसदी वेबसाइट्स को कॉपीराइट उल्लंघन और अन्य दूसरे मामलों में ब्लॉक किया गया है।
यह भी पढ़ें: नए बदलाव के साथ लॉन्च हुई टाटा की Nexon EV, कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने 26,352 और सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 94 वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है। इसके अलावा कुछ वेबसाइट्स को पोर्नोग्राफी और चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज के कारण भी बंद किया गया है।