विदेशी मूल कंपनियों की रॉयल्टी घटे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:17 AM IST

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने वाहन निर्माताओं से प्रौद्योगिकी या ब्रांड नाम के इस्तेमाल के लिए विदेशी मूल कंपनियों को किए जाने वाले रॉयल्टी भुगतान में कमी लाने को कहा है। इस घटनाक्रम से जुड़े दो अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि इस कदम का मकसद स्थानीय निवेश बढ़ाना और बाहरी निवेश में कमी लाना है।
भारत के प्रतिस्पर्धी वाहन बाजार में, सर्वाधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता मारुति सुजूकी और हुंडई मोटर की स्थानीय इकाइयां जापान और दक्षिण कोरिया में मूल
कंपनियों को उनकी तकनीकी और ब्रांड नाम इस्तेमाल करने के बदले रॉयल्टी के तौर पर करोड़ों डॉलर का भुगतान करती हैं।
एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले सप्ताह एक बैठक में कार निर्माताओं और वाहन कलपुर्जा निर्माताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे समूहों के अधिकारियों से इस तरह के भुगतान की समीक्षा करने को कहा था।

First Published : August 19, 2020 | 12:21 AM IST