टेक-ऑटो

BMW के साथ फाइनल हुई डील, Tata के इस शेयर में आई तूफानी तेजी

Tata Tech Share Price: मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में BSE पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 1,127 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 02, 2024 | 5:47 PM IST

Tata Technologies Share Price: देश की प्रमुख डिजिटल सर्विस कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने जर्मनी की दिग्गज कार कंपनी BMW से हाथ मिलाया है। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि दोनों कंपनियां (Tata Tech और BMW) भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगे। इस खबर के आने के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई।

Tata Tech का शेयर 7.4 फीसदी चढ़ा

मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में BSE पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 1,127 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। हालांकि बाद में शेयर बढ़त को बनाए रखने में विफल रहे और कारोबार के अंत में 4.01 फीसदी की तेजी के साथ 1092.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। इसकी तुलना में BSE सेंसेक्स 0.15 फीसदी यानी 110.64 अंक टूटकर 73,903.91 पर बंद हुआ।

विदेशी कारों के लिए देसी इंजीनियर बनाएंगे सॉफ्टवेयर

दोनों कंपनियों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में बताया गया कि इस ज्वाइंट वेंचर का उद्देश्य भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी डेवलपमेंट सेंटर बनाना है। दोनों कंपनियों के बीच समझौते में पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में यह सेंटर स्थापित करना शामिल है।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “ज्वाइंट वेंचर ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर डिलिवर करेगा, जिसमें BMW ग्रुप के प्रीमियम वाहनों के लिए सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहन (SDV) सॉल्यूशन और इसके आईटी बिजनेस के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन शामिल हैं। यह 100 इनोवेटर्स के साथ परिचालन शुरू करेगी और अगले वर्षों में तेजी से चार अंकों की संख्या तक बढ़ने का इरादा रखती है।’’

Also read: Byju’s ने कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला, फोन कॉल पर दी जानकारी!

ज्वाइंट वेंचर BMW ग्रुप का बनेगा हिस्सा

टाटा टेक्नोलॉजीज के CEO और MD वॉरेन हैरिस ने कहा, ज्वाइंट वेंचर BMW ग्रुप के सॉफ्टवेयर और आईटी हब के ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा बन जाएगा। BMW ग्रुप के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और डिजिटल इंजीनियरिंग में हाई क्वालिटी सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

टाटा टेक्नोलॉजीज की फाइनैंशियल हेल्थ

31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज ने शुद्ध लाभ में 14.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 170.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 160.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

तीसरी तिमाही के दौरान, कुल राजस्व 1,289.5 करोड़ रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 24 की पिछली सितंबर तिमाही के 1,269.2 करोड़ रुपये की तुलना में 1.6 फीसदी की वृद्धि है।

First Published : April 2, 2024 | 5:47 PM IST