टेक-ऑटो

CRED ने पेश किए नए फीचर्स, ऐप पर मिलेगा वॉलेट

नई फीचर्स की शुरुआत ऐसे समय की जा रही है, जब बेंगलूरु की यह कंपनी अपने 1.4 करोड़ यूजर्स आधार के लिए वित्तीय सुविधाओं के अपने समूह का विस्तार करने पर विचार कर रही है।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- October 14, 2024 | 10:11 PM IST

फिनटेक क्षेत्र की कंपनी क्रेड ने सदस्यों और व्यापारियों समेत अपने ग्राहकों के लिए आज भुगतान योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया। इन्हें वह इस महीने चरणबद्ध रूप से शुरू करेगी। कंपनी की इन नवीनतम पेशकशों में इसके ऐप पर वॉलेट सुविधा, व्यापारी साझेदारों के लिए इसके रिवार्ड का विस्तार और कार्ड नेटवर्क वीजा के साथ साझेदारी शामिल है।

नई फीचर्स की शुरुआत ऐसे समय की जा रही है, जब बेंगलूरु की यह कंपनी अपने 1.4 करोड़ यूजर्स आधार के लिए वित्तीय सुविधाओं के अपने समूह का विस्तार करने पर विचार कर रही है। अन्य प्रीपेड भुगतान योजनाओं (पीपीआई) की ही तरह ग्राहक अपने वॉलेट में नकदी डालने में सक्षम होंगे, जिसका उपयोग वे स्विगी फूड और इंस्टामार्ट, बुकमाइशो, अर्बन कंपनी जैसे प्रमुख व्यापारी ब्रांडों में कर सकते हैं।

इस वॉलेट के लिए पिन (पर्सनल आइडैंटि​शिकेशन नंबर) या ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत नहीं होगी। उपयोगकर्ता आवश्यक केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया पूरा करने के बाद इस सुविधा का उपयोग करके लेनदेन करने में
सक्षम होंगे।

फर्म ने कहा कि वह अपने नेटवर्क पर चुनिंदा व्यापारियों को अपनी रिवॉर्ड पेशकश का विस्तार कर रही है। फूड एग्रीगेटर स्विगी और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ईजीगो जैसे शुरुआती नामों सहित साझेदार व्यापारी भुगतान के किसी भी तरीके पर वाउचर और कैशबैक की पेशकश करने में सक्षम होंगे।

इस बीच वीजा के साथ इसकी साझेदारी से उपयोगकर्ता दुबारा जानकारी दर्ज किए बिना सभी व्यापारियों के ऐप पर सेव अपने कार्ड के विवरण का इस्तेमाल कर सकेंगे।

First Published : October 14, 2024 | 10:02 PM IST