दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, वॉट्सऐप का यूज निजी बातों से लेकर बिजनेस से जुड़े जरूरी कामकाज के लिए भी किया जाता है। यहां तक की सरकारी कामकाज से जुड़े लेटेस्ट अपडेट हो या फिर बैंक से जुड़े काम, वॉट्सऐप पर कई प्रकार की सुविधाएं यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर हमारा काफी इम्पोर्टेन्ट डेटा सेव रहता है। जिसकी वजह से लोगों को चिंता रहती है कि कहीं उनका पर्सनल डेटा खो न हो जाए। खासतौर पर, लोगों को अपना वॉट्सऐप नंबर बदलने पर या नए फोन में फिर से वॉट्सऐप अकाउंट चालू करने के समय चिंता ज्यादा होती है, क्योंकि यूजर्स को डर रहता है कि नंबर या फोन बदलने पर उनके वॉट्सऐप चैट के साथ सारा डेटा डिलीट न हो जाए।
अगर आप भी अपना वॉट्सऐप नंबर या फोन बदलने की सोच रहे है तो आप हम आपको एक तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आपका डेटा नहीं जाएगा।
जानिए कैसे बदलें अपना मोबाइल नंबर
1. नंबर बदले के लिए, सबसे पहले आपको वो सिम कार्ड फोन में डालना होगा जिसका नंबर आप वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं।
2. सिम डालने के बाद आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट में टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर आपको ‘अकाउंट ऑप्शन’ में जाना होगा और फिर वहां आपको ‘Change number’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको ‘next’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर अगले स्टेप में आपको अपना पुराना नंबर डालना होगा और साथ ही दूसरे बॉक्स में नया नंबर भी लिखना होगा। इसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपको नोटिफाई कांटेक्ट या कस्टम का ऑप्शन मिलेगा।
4. नोटिफाई कांटेक्ट करने पर आपके सभी कांटेक्ट को ये जानकारी मिल जाएगी कि आपने अपना नंबर बदल लिया है। अगर आप कस्टम ऑप्शन को चुनते हैं को केवल उन कांटेक्ट को सूचना मिलेगी जिनको आप अपना नया नंबर बताना चाहते है।
आपको बता दें कि जैसे ही आप अपना नंबर बदलेंगे इस बात की जानकारी सभी ग्रुप चैट्स में सेंड हो जाएगी। भले ही लोगों को नोटिफाई न भी करें। इसका मतलब है कि जिन ग्रुप में आप ऐड होंगे उन सभी में आपके नए नंबर की जानकारी चली जाएगी।
कैसे करें डाटा ट्रांसफर या रीस्टोर
अपनी चैट्स या डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने पुराने फोन में Google Drive पर बैकअप लेना होगा। इसके बाद जैसी ही आप अपना नया नंबर अपने फोन में रजिस्टर करते हैं, उसके बाद आप Google Drive की मदद से अपना बैकअप रीस्टोर कर सकते हैं और अपना पुराना डेटा वापस पा सकते हैं।