शेयर बाजार

स्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

कैस्ट्रॉल इंडिया ने कहा कि कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और स्टोनपीक अपने शेयरों का 26% 194.04 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए एक ऑफर शुरू करेंगी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 25, 2025 | 9:59 PM IST

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म स्टोनपीक के ओपन ऑफर से शुक्रवार को कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में तेजी आने के आसार नहीं है क्योंकि इस पेशकश की कीमत मौजूदा बाजार मूल्य से थोड़ी ही अधिक है।

बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी जानकारी में कैस्ट्रॉल इंडिया ने कहा कि कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और स्टोनपीक अपने शेयरों का 26 प्रतिशत 194.04 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए एक ऑफर शुरू करेंगी। इस खुली पेशकश की कीमत बुधवार के 189.6 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 2.3 प्रतिशत अधिक है। ओपन ऑफर स्टोनपीक ला रही है जिसे पैतृक बीपी से कैस्ट्रॉल इंडिया हासिल करने के सौदे का हिस्सा है।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी चोक्कालिंगम ने कहा, ‘शेयर में ज्यादा हलचल की संभावना नहीं है क्योंकि ऑफर की कीमत अंतिम बंद भाव से ज्यादा नहीं है। लेकिन ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब शेयरों ने ऑफर की कीमत से ऊपर कारोबार किया है।

First Published : December 25, 2025 | 9:55 PM IST