facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

Car Sales in May: वाहन उत्पादन में तेजी से मई में 3,34,802 घरेलू यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

पिछले साल मई महीने की तुलना में वर्ष 2023 में इसी महीने के दौरान उत्पादन में यह वृद्धि सेमीकंडक्टर चिप किल्लत में राहत का संकेत देती है।

Last Updated- June 13, 2023 | 10:14 PM IST
Car Sales India, Sales of passenger vehicles were the highest in April, sales of two wheelers increased by 15 percent

सेमीकंडक्टर चिप की बेहतर आपूर्ति के बीच भारतीय वाहन उद्योग ने मई महीने में विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के विनिर्माण में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसमें तिपहिया (20 प्रतिशत) और यात्री वाहन (16 प्रतिशत) सबसे आगे हैं। हालांकि निर्यात में 21 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।

वाहन उद्योग ने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) की अधिक मांग और सेमीकंडक्टर चिप की बेहतर आपूर्ति की वजह से मई में 3,34,802 वाहनों के साथ घरेलू यात्री वाहनों की अब तक की सर्वाधिक थोक बिक्री भी दर्ज की है। पिछला शीर्ष स्तर मई 2018 में देखा गया था, जब घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,01,238 रही थी।

मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्याधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने 1 जून को मीडिया को यह जानकारी दी थी, जब दिग्गज वाहन कंपनियों ने अपनी थोक बिक्री के आंकड़ों की सूचना दी थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार यात्री वाहन का उत्पादन पिछले साल की तुलना में मई में 16 प्रतिशत तक बढ़कर 3,45,567 वाहन हो गया। मई महीने में तिपहिया वाहनों का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत तक बढ़कर 71,649 वाहन हो गया है, जबकि दोपहिया वाहनों का उत्पादन छह प्रतिशत तक बढ़कर 17,06,654 वाहन हो गया है।

पिछले साल मई महीने की तुलना में वर्ष 2023 में इसी महीने के दौरान उत्पादन में यह वृद्धि सेमीकंडक्टर चिप किल्लत में राहत का संकेत देती है। टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने कहा है कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति संकट पीछे छूट गया है।

टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने चौथी तिमाही के आय के परिणाम की बैठक में कहा था कि सेमीकंडक्टर संकट का सबसे बुरा दौर पीछे रह गया है। दूसरी ओर मारुति के चेयरमैन आरसी भार्गव ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के आय परिणामों की बैठक के दौरान कहा था कि सेमीकंडक्टर चिप की कमी वित्त वर्ष 24 में बनी रहेगी। मई में मारुति का उत्पादन 9.8 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि इसकी बिक्री में 15.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

श्रीवास्तव ने 1 जून को संकेत दिया था कि चिप आपूर्ति की स्थिति बेहतर हुई है और लंबित बुकिंग को काफी हद तक निपटा दिया गया है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि चिप की कमी के कारण कुछ मॉडलों – अर्टिगा, एक्सएल6, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स का उत्पादन प्रभावित हो रहा है और वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में आपूर्ति की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम) का उत्पादन मई में 30 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि इसकी बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published - June 13, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट