Zomato ‘Book Now, Sell Anytime’ Feature: आपके साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि आपने कोई मूवी देखने या किसी इवेंट में शामिल होने के लिए टिकट खरीदा, मगर किसी वजह से अब जा नहीं सकते हैं। अक्सर होता ये है कि आपको टिकट कैंसिल करना पड़ता है। जैसे-जैसे इवेंट का समय नजदीक आता है, आपको टिकट कैंसिल करने पर रिटर्न काफी कम मिलता है या कभी-कभी रिटर्न ही नहीं मिलता है।
आज जोमैटो को फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि उनकी कंपनी ब़ॉय नाउ सेल एनीटाइम यानी अभी खरीदें और कभी भी बेचें का नया फीचर लेकर आ रही है। इससे जो लोग टिकट को पहले खरीद लिए हैं मगर अब इवेंट में शामिल होने की स्थिति में किसी भी कारणवश नहीं हैं तो उन्हें ज्यादातर मामलों में नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। जबकि, कई मामलों में टिकट को बेचने पर दोगुनी कीमत मिल जाएगी।
दीपिंदर गोयल ने पोस्ट में कहा, ‘जोमैटो टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर एक महत्वपूर्ण फीचर अपडेट – टिकट खरीदने के बाद आपकी योजनाओं में बदलाव होने की स्थिति में अब हमने आपको कवर कर लिया है। ग्राहक अब अपने खरीदे गए टिकट किसी भी समय जोमैटो ऐप पर बेच सकते हैं। हमने ग्राहक एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने और लाइव टिकटिंग इंडस्ट्री का समर्थन करने के लिए भारत में अपनी तरह का पहला, ‘अभी बुक करें, कभी भी बेचें’ (Book Now, Sell Anytime) फीचर शुरू किया है।
जोमैटो ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति टिकट खरीद लेता है मगर इवेंट में शामिल होने का प्लान कैंसिल हो जाता है तो वह उसे जोमैटो ऐप पर बेचने के लिए लिस्ट कर सकता है। इसका मतलब यह है कि ग्राहक जोमैटो ऐप पर यह बता सकता है कि अभी वह इवेंट में नहीं जा सकेगा और उसका टिकट किसी और को बेच दिया जाए।
जब ग्राहक अपने टिकट को Zomato App पर बेचने के लिए लिस्ट करेगा तो उसके पास कीमत तय करने का भी ऑप्शन रहेगा। ग्राहक अपने टिकट के दाम के मुकाबले कम या ज्यादा कीमत अपने हिसाब से तय कर सकता है। जोमैटो ने कहा कि टिकट की प्राइस पर दोगुना का कैप लगाया गया है। इसका मतलब ग्राहक अपने टिकट की कीमत पर दोगुना से अधिक का रेट नहीं लगा सकता।
जैसे ही कोई ग्राहक आपके टिकट को खरीदेगा, आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा और उसे दूसरा नया टिकट आपके टिकट की जगह जारी कर दिया जाएगा। टिकट बेचने वाले सेलर को जोमैटो की तरफ से टैक्स काटकर वह पूरा पैसा मिलेगा, जितने की उसने लिस्टिंग करते समय डिमांड की थी। बशर्ते वह टिकट उतने दाम पर किसी और ने खरीद लिया हो। पैसा उसी अकाउंट में आएगा, जिसके माध्यम से सेलर ने खुद टिकट खरीदा था।
जोमैटो ने कहा कि ग्राहक इस फीचर का गलत फायदा न उठा सकें, ज्यादा पैसे की डिमांड न कर सके और गलत दाम न मांगें, इसके लिए कंपनी ने कदम उठाए हैं।
जेमौटो ने कहा कि एक ग्राहक हर कैटेगरी के लिए ज्यादा से ज्यादा 10 टिकट तक खरीद सकता है जिन्हें बाद में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा सकता है। जिस अधिकतम कीमत पर वे अपने टिकट लिस्ट कर सकते हैं, वह जोमैटो ऐप पर मौजूदा फेज की कीमत का 2 गुना होगी। अगर प्रोग्राम के टिकट बिक जाते हैं, तो यह लिमिट अंतिम फेज की कीमत का 2 गुना होगी।
कंपनी ने उदाहरण देकर बताया कि अगर किसी ग्राहक ने अर्ली बर्ड टिकट 1000 रुपये में खरीदा है और मौजूदा समय में वह टिकट 2000 रुपये पर लाइव है, तो ग्राहक अपने टिकट को 4000 रुपये तक की किसी भी कीमत पर लिस्ट कर सकता है।
जोमैटो का Book Now, Sell Anytime फीचर 30 सितंबर 2024 को जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट के साथ लाइव हो जाएगा।
Pre-sale for the Zomato Feeding India Concert with @DUALIPA goes live NOW for all HSBC card holders. Good time to reconnect or make friends with HSBC card holders 😉
Thank you @HSBC_IN team for your support in making ZFIC possible. You have our love and gratitude.
Lastly, an…
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) August 27, 2024
हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के साथ करार किया है। जिसके तहत वह 2048 करोड़ रुपये में पेटीएम के इवेंट और मूवी टिकटिंग बिजनेस को खरीदने जा रही है। दोनों कंपनियों के बीच डील हो गई है और यह सौदा वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में पूरा होने की संभावना है। एनालिस्ट्स का मानना है कि जोमैटो ने पेटीएम के साथ करार करके अपने तीसरे वर्टिकल ‘गोइंग-आउट बिजनेस’ की नींव रख दी है।
पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस जोमैटो के ‘डिस्ट्रिक्ट’ ऐप का हिस्सा होगा। इस ऐप को आने वाले सप्ताहों में पेश किया जाना है। हालांकि फूड डिलीवरी, किराना और गोइंग-आउट सभी में मजबूत ब्रांड तैयार करने के जोमैटो के विजन ने उसे लॉन्ग टचर्म के लिहाज से मजबूत प्लेटफॉर्म बना दिया है।
अभी तक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड तके समर्थन वाले प्लेटफॉर्म बुकमायशो (BookMyShow) का टिकट बुकिंग के मामले टॉप पर बना हुआ है, लेकिन पेटीएम का बिजनेस खरीदने के बाद जोमैटो दूसरा सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट टिकटिंग प्लेटफॉर्म बन जाएगा।