टेक-ऑटो

गाड़ी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! दो कंपनियों के वाहन होने जा रहे मंहगे, खरीदने से पहले कर लें चेक

अन्य वाहन निर्माताओं के भी दाम बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 04, 2023 | 5:21 PM IST

कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच वाहन कंपनियों ने बीते कुछ साल में अपने वाहनों की कीमतों में जमकर वृद्धि की है। इनपुट लागत यानी कच्चे माल की कीमतों में इजाफा का हवाला देते हुए अब वाहन बनाने वाली 2 कंपनियां वाहनों की कीमत बढ़ा रही हैं।

टाटा मोटर्स 17 जुलाई से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। यह वृद्धि कंपनी के सभी मॉडल और संस्करणों पर लागू होगी। टाटा मोटर्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी अपने यात्री वाहनों के दाम औसतन 0.6 फीसदी बढ़ाएगी। यह वृद्धि इलेक्ट्रिक वाहन समेत सभी मॉडल और एडिशन पर लागू होगी।

बयान के अनुसार कीमत में वृद्धि कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए की जा रही है। कंपनी ने कहा कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाले वाहनों की बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलिवरी पर कीमत वृद्धि का प्रभाव नहीं होगा। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने भी बाइक और स्कूटर की कीमत बढ़ा दी

वहीं, दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भी बाइक और स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है। जबकि, अन्य वाहन निर्माताओं के भी दाम बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीते दिनों घोषणा करते हुए कहा था कि 3 जुलाई से वह सभी दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ा रहा है। ऐसे में 3 जुलाई से हीरो की बाइक या स्कूटर की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

First Published : July 4, 2023 | 5:21 PM IST