टेक-ऑटो

EV के पंजीकरण में बेंगलूरु अव्वल, मुंबई, दिल्ली और पुणे को पछाड़ा

बेंगलूरु में बीते साल इलेक्ट्रिक कारों का पंजीकरण तीन गुना बढ़कर 8,690 हो गया

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 09, 2024 | 10:26 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों के पंजीकरण के मामले में बेंगलुरु शीर्ष पर पहुंच गया है। तकनीकी रुझान वाले कार्यबल, बढ़ती स्वीकार्यता, शून्य सड़क कर, इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए सब्सिडी पर मिलने वाली बिजली और चार्जिंग स्टेशन के बड़े नेटवर्क के कारण साल 2023 में दक्षिण भारत के इस शहर ने मुंबई, दिल्ली, और पुणे को पीछे छोड़ दिया है।

जैटो डायनामिक्स के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी में साल 2023 में इलेक्ट्रिक कारों का पंजीकरण तीन गुना बढ़कर 8,690 हो गया जो देश के तीन बड़े महानगरों में देखी गई वृद्धि से काफी ज्यादा है। इन आंकड़ों का बिज़नेस स्टैंडर्ड ने विश्लेषण किया है। इसके अलावा, बेंगलूरु के लोग न केवल इलेक्ट्रिक कारों बल्कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को भी अपना रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक की राजधानी बीते चार वर्षों से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में देश का नंबर एक शहर बनी हुई है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा कि विभिन्न कारणों से भारत की तकनीक राजधानी कहे जाने वाले बेंगलूरु शहर का इलेक्ट्रिक कारों के पंजीकरण में शीर्ष स्थान है।

उन्होंने कहा, ‘नीतिगत दृष्टिकोण से देखें तो कर्नाटक की इलेक्ट्रिक वाहन नीति ने इन वाहनों को अपनाने में बहित बड़ी भूमिका निभाई है। शून्य सड़क कर, इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए सब्सिडी वाली बिजली, सरकारी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन में लगातार वृद्धि और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में लगातार उद्योग की बढ़ती भागीदारी से भी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं।’

श्रीवत्स ने कहा, ‘शहर में विभिन्न चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटरों (सीपीओ) द्वारा संचालित एक मजबूत सार्वजनिक चार्जिंग ढांचा है जिससे लोगों को ईवी के बारे में सही ज्यादा अच्छा सुनने को मिल रहा है।’

जैटो डायनामिक्स के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में भारत में 87,927 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री और पंजीकरण हुआ है। टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टीपीईएम ने पिछले साल बिक्री के लिहाज से 71.7 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपना दबदबा कायम रखा।

ह्युंडै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बेंगलूरु का 11 फीसदी से अधिक का योगदान है। यह शहर उसके इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए दूसरा बड़ा बाजार है। कोरिया की कार विनिर्माता कंपनी फिलहाल भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें आयनिक 5 और कोना इलेक्ट्रिक बेचती है।

गर्ग ने कहा, ‘कई तकनीक कंपनियों, स्टार्टअप और युवा कार्यबल की मौजूदगी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता और स्वीकृति को बढ़ावा दिया है। उल्लेखनीय है कि बेंगलूरु में आयनिक 5 के 72 फीसदी खरीदार कारोबारी हैं, जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों और स्टार्टअप केंद्र के तौर पर शहर की स्थिति का पता चलता है। इसके अलावा बेंगलूरु में आयनिक 5 की 22 फीसदी खरीदार महिलाएं है।

First Published : June 9, 2024 | 10:26 PM IST