टेक-ऑटो

Auto Sales in July: Toyota से लेकर Bajaj तक, जानें कैसी रही इन कंपनियों की वाहन बिक्री

Bajaj Auto कि जुलाई में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटी। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 07, 2023 | 4:53 PM IST

Auto Sales in July: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की जुलाई में बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घट गई। वहीं, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

आईए, जानें वाहन बिक्री को लेकर कैसा रहा इन कंपनियों का प्रदर्शन…

Bajaj Auto Sales in July

बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,19,747 इकाई रह गयी। कंपनी ने जुलाई 2022 में 3,54,670 इकाइयों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,79,263 इकाई रह गई। इस दौरान निर्यात में 18 प्रतिशत की गिरावट हुई।

ये भी पढ़ें : सुजूकी का गुजरात प्लांट खरीदेगी मारुति

Toyota Sales in July

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसने 21,911 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की। पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 21,911 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 इकाई का था।

समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,152 इकाई रहा।

टीकेएम ने इससे पहले मई 2023 में 20,410 इकाइयां बेचकर अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ”जुलाई का महीना कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। हम 21,911 इकाइयों के साथ रिकार्ड थोक बिक्री दर्ज करके रोमांचित हैं।”

ये भी पढ़ें :Tata Motors Q1 Results: दिग्गज वाहन कंपनी ने दर्ज किया 3,300 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा

Hyundai Motor India Sales in July

हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी।

बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था। इसबीच एक अन्य वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गयी। कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी।

First Published : August 1, 2023 | 1:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)