भारत में ऐपल के दीवानों को जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गई है। बहुत जल्द ऐपल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस रिटेल स्टोर की शुरुआत के साथ ही कंपनी का भारतीय बाजार में ऑफलाइन प्रवेश हो जाएगा।
अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने अपने पहले रिटेल स्टोर के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को चुना है। उसने ऐपल बीकेसी खुलने से पहले बुधवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में अपने पहले रिटेल स्टोर से पर्दा उठाया।
मायानगरी मुंबई की आईकॉनिक काली-पीली टैक्सी की कला से प्रभावित होकर ऐपल बीकेसी ने अपने क्रिएटिव में कई ऐपल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की रंगीन चित्रकला को विभिन्न स्थानों पर उकेरा हैं जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ऐपल ने एक बयान में कहा कि स्टोर के क्रिएटिव क्लासिक ऐपल ग्रीटिंग ‘हैलो मुंबई’ वहां से गुजरने वाले लोगों का स्वागत करेंगे। नए स्टोर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए विजिटर नए ऐपल बीकेसी वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं और ऐपल म्यूजिक पर विशेष रूप से क्यूरेट की गई प्लेलिस्ट के साथ ‘मुंबई की आवाजों’ का आनंद ले सकते हैं।
चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच भारत ऐपल के लिए एक चमकदार बाजार है। कंपनी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप देश में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वर्ष 2021 में कोविड-19 की शुरुआत के बाद से ग्लोबल सप्लाई चेन में आई रुकावटों (विशेष रूप से चीन में) के कारण कंपनी ने भारत में निर्माण के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है।
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट नवकेंदर सिंह ने कहा, ‘हालांकि ऐपल ने भारत में अपना स्टोर खोलने के लिए समय लिया है, यह अब पहले से कहीं अधिक समझ में आता है। अब भारतीय उपभोक्ता परिपक्व हो रहे है और अधिक खर्च कर रहे हैं, विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में, जो भारत को प्रोडक्ट और सर्विस सेक्टर में अगले दशक में ऐपल के लिए अगला बड़ा बाजार बनाता है।
बाजार में गिरावट के बावजूद आईफोन निर्माता के स्मार्टफोन व्यवसाय में भारत में तेजी देखी गई है। प्रीमियम सेगमेंट में, ऐपल ने 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना दबदबा बनाए रखा है।
सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, ‘हाल के दिनों में, ऐपल ने भारत में एक अभूतपूर्व विकास देखा है, जिसमें घरेलू मैन्युफैक्चरिंग, आक्रामक मार्केटिंग और ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर की सफलता शामिल है।’
भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है। ऐपल बीकेसी स्टोर कंपनी के लिए एक भारतीय बाजार में दीर्घकालिक टिकाऊ विकास दर्ज करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।