टेक-ऑटो

Apple ने 10 साल के लिए लीज पर ली बेंगलुरु की ये बिल्डिंग, हर महीने देगी 2.43 करोड़ रुपये का किराया

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 10, 2023 | 10:13 AM IST

ऐपल भारत में अपना पहला स्टोर खोलने के लिए करोड़ों रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपने मुंबई स्टोर के लिए करोड़ों रुपये किराए का भुगतान करेगा। इसके अलावा, बेंगलुरु में भी टेक जाइंट कंपनी ने एक कॉमर्शियल बिल्डिंग के कई फ्लोर को भी लीज पर ले लिया है।

खबरों के अनुसार, इस बिल्डिंग को प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates  Projects) द्वारा कब्बन रोड पर बनाया गया है। बता दें कि Apple Inc ने हाल ही में 2.44 करोड़ रुपये के मंथली रेंट पर प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स की इस कॉमर्शियल बिल्डिंग में कई मंजिलों को 10 साल के लिए लीज पर ले लिया है।

डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रोपस्टैक के डाटा के मुताबिक, कंपनी ने सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिलों के साथ ही ऑफिस बिल्डिंग के चौथे और छठी मंजिलों के हिस्से को लीज पर लिया है, जिसका मंथली किराया ऐपल 2.43 करोड़ रुपये देगी। किराए का भुगतान 01 जुलाई, 2023 से शुरू होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 195 रुपये का किराया प्रति फीट के लिए देगी। इसके अलावा कंपनी कार पार्किंग के लिए मंथली 16.56 लाख रुपये का भी भुगतान भरेगी।

हर तीन साल में बढ़ेगा किराया

लीज एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक, हर तीन साल के बाद किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी और दोनों पक्षों के लिए लॉक-इन की अवधि पांच साल रहेगी। कंपनी के पास हर पांच साल की तीन अतिरिक्त शर्तों के लिए लीज को रिन्यू करने का ऑप्शन होगा है।

इसके अलावा, लीज में यह भी कहा गया है कि बिल्डिंग ऐपल के अलावा किसी भी दूसरी विपक्ष कंपनी को स्थान नहीं दिया जाएगा।  रिपोर्ट्स के अनुसार,  कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, शाओमी और ऐमजॉन, अल्फाबेट समेत कई कंपनियों के नामों की लिस्ट दी है।

पीयूष गोयल ने कही थी ऐपल को लेकर ये बात

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने G20 के आधिकारिक वार्ता मंच – बिज़नेस 20 (B-20) के उद्घाटन सत्र में वैश्विक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी ऐपल (Apple) भारत में अपने आईफोन (iPhone) का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है।

गोयल ने कहा, ‘ऐपल के कुल उत्पादन का 5 से 7 फीसदी इस समय भारत में हो रहा है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो वह अपना 25 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग यहीं से करना चाहती है। ऐपल ने हाल ही में अपना नवीनतम हैंडसेट पेश किया है, जिसे भारत में ही बनाया गया है।’

उन्होंने कहा था कि ऐपल के आईफोन अब ‘मेड इन इंडिया’ हो गए हैं और इसका सबसे बड़ा संयंत्र बेंगलूरु में लगाया जा रहा है। ऐपल के लिए भारत में आईफोन फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) बनाती हैं।

First Published : April 10, 2023 | 10:12 AM IST