टेक-ऑटो

Yamaha की सभी बाइक इस साल के अंत तक E-20 ईंधन के अनुकूल होंगी

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 5:39 PM IST

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा (Yamaha) की भारत में सभी मोटरसाइकिलें इस साल के अंत तक E-20 ईंधन से चलने लगेंगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि देश में 149cc से 155cc तक की सभी मोटरसाइकिलें मानक सुविधा के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ आएंगी। कंपनी फिलहाल आर15एम और आर15वी4 में TCS सुविधा देती थी और अब एफजेडएस-एफआई वी4 डीलक्स, एफजेड-एक्स और एमटी-15वी2 में भी यह सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : अगले वित्त वर्ष में डोमेस्टिक मार्केट में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 9-11 फीसदी बढ़ेगी : रिपोर्ट

कंपनी ने कहा कि 2023 में पेश होने वाली बाइक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (OBD-2) प्रणाली से लैस होंगी, जो इस साल एक अप्रैल से शुरू हो रहे उत्सर्जन नियमों के तहत अनिवार्य है। E-20 ईंधन में गैसोलीन के साथ 20 फीसदी एथनॉल होता है।

First Published : February 13, 2023 | 4:19 PM IST