टेक-ऑटो

AI वरदान या अभिशाप ! Elon Musk समेत इन टेक दिग्गजों में घबराहट, नए प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की लगाई गुहार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 30, 2023 | 7:01 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हमेशा से ही चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है। AI पर टेक दिग्गजों की राय दो अलग-अलग खेमों में बटी हुई नजर आती है। टेक दिग्गजों का एक धड़ा वो है जो AI को वरदान समझता है जबकि दूसरा धड़ा इसे अभिशाप से कम नहीं मानता है।

हाल ही में ChatGPT के आने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है। अब AI से टेक सेक्टर में घबराहट साफ नजर आने लगी है। Elon Musk समेत कई टेक दिग्गजों ने एक ओपन लेटर लिखकर AI के विकास को रोकने की गुहार लगाई है।

Elon Musk ने की नए AI डेवलपमेंट रोकने की मांग

टेस्ला और ट्विटर के मुखिय Elon Musk और टेक सेक्टर के चार दिग्गजों ने AI के संभावित खतरों का भांपा है। उन्होंने एक ओपन लेटर लिखकर AI डेवलपमेंट पर रोक लगाने की मांग की है। एलन मस्क के अलावा Pinterest के को-फाउंडर इवान शार्प, स्टीव वोज्नियाक और स्टेबिलिटी AI के CEO इमाद मुस्ताक ने इस ओपन लेटर पर साइन किए हैं। हालांकि लेटर के पब्लिकेशन तक OpenAI के किसी भी रिप्रेजेंटेटिव ने इस पर साइन नहीं किया है।

6 महीने के लिए AI पर काम कर रही लैब्स बंद हो

आपको बता दें कि ये ओपन लेटर फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया गया है। ये एक NGO है जो AI जैसी पावरफुल टेक्नोलॉजी से जुड़े खतरों को कम करने के मिशन पर काम करती है। इस ओपने लेटर में चेतावनी दी गई है कि कि GPT-4 जैसे पावरफुल AI टेक्नोलॉजी मानव सभ्यता के लिए खतरा बन सकती है। ओपने लेटर में रिक्वेस्टकी गई है कि GPT-4 के जैसे पावरफुल AI टेक्नोलॉजी पर काम कर रही लैब्स को 6 महीने के लिए काम रोक देना चाहिए।

First Published : March 30, 2023 | 7:01 PM IST