facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

AI वरदान या अभिशाप ! Elon Musk समेत इन टेक दिग्गजों में घबराहट, नए प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की लगाई गुहार

Last Updated- March 30, 2023 | 7:01 PM IST
Elon Musk

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हमेशा से ही चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है। AI पर टेक दिग्गजों की राय दो अलग-अलग खेमों में बटी हुई नजर आती है। टेक दिग्गजों का एक धड़ा वो है जो AI को वरदान समझता है जबकि दूसरा धड़ा इसे अभिशाप से कम नहीं मानता है।

हाल ही में ChatGPT के आने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है। अब AI से टेक सेक्टर में घबराहट साफ नजर आने लगी है। Elon Musk समेत कई टेक दिग्गजों ने एक ओपन लेटर लिखकर AI के विकास को रोकने की गुहार लगाई है।

Elon Musk ने की नए AI डेवलपमेंट रोकने की मांग

टेस्ला और ट्विटर के मुखिय Elon Musk और टेक सेक्टर के चार दिग्गजों ने AI के संभावित खतरों का भांपा है। उन्होंने एक ओपन लेटर लिखकर AI डेवलपमेंट पर रोक लगाने की मांग की है। एलन मस्क के अलावा Pinterest के को-फाउंडर इवान शार्प, स्टीव वोज्नियाक और स्टेबिलिटी AI के CEO इमाद मुस्ताक ने इस ओपन लेटर पर साइन किए हैं। हालांकि लेटर के पब्लिकेशन तक OpenAI के किसी भी रिप्रेजेंटेटिव ने इस पर साइन नहीं किया है।

6 महीने के लिए AI पर काम कर रही लैब्स बंद हो

आपको बता दें कि ये ओपन लेटर फ्यूचर ऑफ लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया गया है। ये एक NGO है जो AI जैसी पावरफुल टेक्नोलॉजी से जुड़े खतरों को कम करने के मिशन पर काम करती है। इस ओपने लेटर में चेतावनी दी गई है कि कि GPT-4 जैसे पावरफुल AI टेक्नोलॉजी मानव सभ्यता के लिए खतरा बन सकती है। ओपने लेटर में रिक्वेस्टकी गई है कि GPT-4 के जैसे पावरफुल AI टेक्नोलॉजी पर काम कर रही लैब्स को 6 महीने के लिए काम रोक देना चाहिए।

First Published - March 30, 2023 | 7:01 PM IST

संबंधित पोस्ट